Advertisement
झासा : वर्तमान कार्यकारिणी भंग चुनाव पांच को
रांची : झारखंड राज्य प्रशासनिक सेवा संघ (झासा) की वर्तमान कार्यकारिणी भंग कर दी गयी है. नयी कार्यकारिणी के लिए चुनाव पांच नवंबर को होगा. इसी दिन राजधानी में आमसभा का आयोजन होगा. दानियल कंडुलना की अध्यक्षता में हुई झासा की बैठक में डिप्टी कलेक्टर संवर्ग की प्रतिष्ठा पुनर्स्थापित करने का निर्णय लिया गया. झासा […]
रांची : झारखंड राज्य प्रशासनिक सेवा संघ (झासा) की वर्तमान कार्यकारिणी भंग कर दी गयी है. नयी कार्यकारिणी के लिए चुनाव पांच नवंबर को होगा. इसी दिन राजधानी में आमसभा का आयोजन होगा. दानियल कंडुलना की अध्यक्षता में हुई झासा की बैठक में डिप्टी कलेक्टर संवर्ग की प्रतिष्ठा पुनर्स्थापित करने का निर्णय लिया गया. झासा के पूर्व महासचिव यतींद्र प्रसाद इस्तीफा दे चुके हैं. इस प्रकार राज्य प्रशासनिक सेवा संघ में शून्यता की स्थिति आ गयी थी. हाल की घटनाओं में झासा के पदाधिकारियों के साथ एकतरफा और अमानवीय एवं अपमानजनक कार्रवाई की निंदा की गयी है.
राज्य प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों को छुट्टी की व्यवस्था एवं क्षतिपूर्ति अवकाश या क्षतिपूर्ति वेतन की व्यवस्था, फिटमेंट कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की मांग की गयी. लंबित सेवा संपुष्टि एवं प्रमोशन का लाभ समय पर देने की मांग भी उठी. झासा के राज्य स्तरीय कार्यालय को पुनर्जीवित करने के लिए राशि की व्यवस्था करने की मांग की गयी. एक कंप्यूटर आॅपरेटर एवं अन्य व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया.
2000 रुपये जमा करेंगे सदस्य: बैठक में तय किया गया कि झासा का अपना एक कोष होगा. अभी पूरे राज्यभर से सभी सदस्यों से 2000 रुपये जमा कराया जायेगा. इस राशि से आमसभा के चुनाव के साथ-साथ कल्याणकारी कार्य भी किये जायेंगे. आमसभा के चुनाव के पहले सभी जिलों में इसकी रणनीति तैयार करने के लिए बैठक करने का निर्णय लिया गया.
सहयोग राशि को जिला स्तर पर ही जमा किया जायेगा. इसके लिए प्रत्येक जिले में दो-दो पदाधिकारियों को चिह्नित किया जायेगा. आमसभा व चुनाव के मद्देनजर एक राज्य स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया है. कोर कमेटी चुनाव संपन्न होने तक सारी तैयारियों की देखरेख करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement