रांची: राज्य में अॉनलाइन रजिस्ट्री की स्थिति नहीं सुधर रही है. सर्वर डाउन होने की वजह से हर दिन रजिस्ट्री लटक रही है. रात करीब आठ बजे तक कर्मी लगे रहते हैं, फिर भी रजिस्ट्री क्लियर नहीं हो पा रही.
हालत है कि 50 से 60 फीसदी ही रजिस्ट्री हो रही है. शेष रजिस्ट्री दूसरे दिन के लिए रख दी जाती है. यही स्थिति दूसरे दिन भी होती है. इस तरह रजिस्ट्री कार्यालय का कामकाज प्रभावित हो रहा है. सर्वर की वजह से हो रही परेशानियों से संबंधित अफसरों को अवगत भी कराया गया है. इसके बावजूद अब तक स्थित में सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. रजिस्ट्री के लिए आवेदन अॉनलाइन उपलब्ध है, लेकिन यह भी डाउनलोड नहीं पाता है. आवेदन डाउन लोड करने में भी काफी समय लग रहा है. इसे लेकर कर्मी परेशान हैं.
क्या है प्रक्रिया : सबसे पहले आवेदन डाउन लोड करने के बाद इसे भर कर सारे दस्तावेज अपलोड करने हैं. इसमें आपत्ति होने पर फिर से सुधार कर दस्तावेज अपलोड करना है. दस्तावेज सही पाये जाने पर रजिस्ट्रार निबंधन के लिए तिथि देंगे. तय तिथि के दिन क्रेता-विक्रेता सभी को कार्यालय में उपस्थित होना है. अगर किसी कारणवश कोई उपस्थित नहीं हो सके, तो फिर रजिस्ट्री के लिए दूसरी तिथि मिलेगी. अगर सभी लोग मौजूद हैं, तो भी कई मामलों में समस्या हो रही है. यहां पर एक सर्वर से आधार का मिलान कराना है, जबकि दूसरे सर्वर से रजिस्ट्री की प्रक्रिया होगी. अक्सर किसी न किसी सर्वर के फेल होने या धीमा होने की समस्या रह रही है.
