अभी पूजा के अवसर पर 20 से 25 प्रतिशत तक की छूट ग्राहकों को उपलब्ध करायी जा रही है. संजय सेठ ने कहा कि खादी की डिजाइनर बंडी, शर्ट, कुर्ता, साड़ियां अौर अन्य वस्त्र लोगों की पसंद बने हैं. इनकी अच्छी बिक्री हो रही है. उन्होंने कहा कि त्योहारों के इस सीजन में खादी उत्पादों की बिक्री अौर ज्यादा होने की उम्मीद है.
Advertisement
गांधी जयंती पर खादी बोर्ड ने की 31 लाख रुपये की बिक्री
रांची: झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने दो अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सिर्फ एक दिन 31 लाख रुपये की बिक्री की. बिक्री का यह आंकड़ा बोर्ड के पूरे झारखंड स्थित 14 बिक्री केंद्रों का है. बोर्ड अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि सिर्फ रांची के बिक्री केंद्र में ही 11 लाख […]
रांची: झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने दो अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सिर्फ एक दिन 31 लाख रुपये की बिक्री की. बिक्री का यह आंकड़ा बोर्ड के पूरे झारखंड स्थित 14 बिक्री केंद्रों का है. बोर्ड अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि सिर्फ रांची के बिक्री केंद्र में ही 11 लाख 97 हजार रुपये की सामग्री की बिक्री हुई है. यह कोई मामूली बात नहीं है.
श्री सेठ ने कहा कि महज एक दिन में ही 31 लाख तक की बिक्री दर्शाती है कि खादी के वस्त्रों के प्रति आम जनता का रुझान बढ़ा है. बड़े, युवा सभी आयुवर्ग के लोग खादी के वस्त्र को पसंद कर रहे हैं. गौरतलब है कि दो अक्तूबर को ही रातू रोड उद्योग भवन के निचले तल पर बोर्ड के आधुनिक वातानुकूलित शोरूम का उदघाटन किया गया था. उस दिन बोर्ड ने खरीदारी पर 30 प्रतिशत तक की छूट दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement