15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में आज निकलेगा मुहर्रम का जुलूस, सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद, एसएसपी ने दिये खास निर्देश

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में मुहर्रम का जुलूस मंगलवार को निकलेगा. पुलिस और प्रशासन ने इसके लिए खास इंतजाम किये हैं. दशहरा से ठीक पहले डोरंडा में सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की कोशिश को देखते हुए पुलिस ने मुहर्रम जुलूस के दौरान सुरक्षा के लिए नयी रणनीति बनायी है. श्रीनगर आतंकी हमला: झारखंड-बिहार का […]

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में मुहर्रम का जुलूस मंगलवार को निकलेगा. पुलिस और प्रशासन ने इसके लिए खास इंतजाम किये हैं. दशहरा से ठीक पहले डोरंडा में सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की कोशिश को देखते हुए पुलिस ने मुहर्रम जुलूस के दौरान सुरक्षा के लिए नयी रणनीति बनायी है.

श्रीनगर आतंकी हमला: झारखंड-बिहार का लाल शहीद, बीती रात हुई थी परिवार से बात

राजधानी के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सोमवार देर रात पुलिस अधिकारियों और जवानों की बैठक की और सुरक्षा संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये. बड़ी संख्या में जवानों और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि उनके दिशा-निर्देशों को तत्काल क्रियान्वित किया जाये.

एसएसपी ने दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण व सफल आयोजन के साथ-साथ रांची का माहौल बिगाड़ने की कोशिश को नाकाम करने के लिए पुलिस के अधिकारियों और जवानों को धन्यवाद और बधाई दी. साथ ही कहा कि एक सफलता के बाद सभी कनीय अफसरों व जवानों को आत्म-मुग्धता से बचते हुए मुहर्रम के सफल आयोजन में जुट जाना चाहिए.

मुहर्रम जुलूस के लिए मेन रोड का ट्रैफिक प्लान, आज सुबह 6 से रात 10 बजे तक भारी वाहनों की नो इंट्री

एसएसपी ने अपने सभी अधिकारियों व जवानों से कहा कि जवानों व अधिकारियों के कठिन परिश्रम की बदौलत ही राजधानी में शांतिपूर्ण त्योहार संपन्न हुआ है.

प्रमुख दिशा-निर्देश

  • सभी जवान निर्धारित पोस्ट पर समय से पहुंच जायें
  • सभी अधिकारी व जवान आम जनता के साथ विनम्रता से पेश आयें
  • किसी अप्रिय घटना की सूचना मिले, तो तत्काल कार्रवाई करें
  • पूरे क्षेत्र की सीसीटीवी से लगातार निगरानी करने की व्यवस्था करें, जरूरत पड़े, तो ड्रोन का इस्तेमाल करें
  • संबंधित मुहर्रम कमेटीसे समन्वय स्थापित करें
  • यातायात व्यवस्था का सख्ती से पालन करवायें
  • दंगा निरोधक वाहन के साथ रैपिड एक्शन फोर्स की प्रतिनियुक्ति करें
  • बम निरोधक दस्तासदैव सतर्क रहे, किसी भी सूचना को गंभीरता से लें और त्वरित कार्रवाई करें
  • थानेदार अपने साथ क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) को तैयार रखें
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel