13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता के बेटे समेत तीन अपहृत युवकों को पुलिस ने गोइलकेरा से मुक्त कराया, कांग्रेस नेता समेत 14 गिरफ्तार

रांची/चाईबासा. भाजपा नेता मदन सिंह के अपहृत पुत्र शिवम सिंह (15), भतीजा गौरव सिंह (16) और सैंकी (21) को पुलिस ने शुक्रवार रात अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया. तीनों चुटिया के रहनेवाले हैं. पुलिस ने तीनों को चाईबासा मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर खूंटपानी प्रखंड के बरकेला गांव से बरामद किया. मामले में […]

रांची/चाईबासा. भाजपा नेता मदन सिंह के अपहृत पुत्र शिवम सिंह (15), भतीजा गौरव सिंह (16) और सैंकी (21) को पुलिस ने शुक्रवार रात अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया. तीनों चुटिया के रहनेवाले हैं. पुलिस ने तीनों को चाईबासा मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर खूंटपानी प्रखंड के बरकेला गांव से बरामद किया. मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता अशोक सुंडी सहित 14 को गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि अपहरणकर्ता तीनों को टाटा मैजिक सवारी गाड़ी में लेकर कहीं जा रहे थे. पुलिस को इसकी पहले से ही सूचना थी. पुलिस ने अपहृत युवकों को मुक्त कराने के लिए चाईबासा, चक्रधरपुर, सोनुवा जानेवाली सड़क की घेराबंदी कर दी थी. पुलिस ने बरकेला के पास एक टाटा मैजिक वाहन को रोका. इसमें तीनों अपहृत युवक पाये गये. पुलिस ने तीनों को अपने कब्जे में ले लिया. वाहन में सवार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुलिस ने कांग्रेस के चाईबासा विधानसभा का पूर्व प्रत्याशी अशोक सुंडी सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. अशोक सुंडी भी गाड़ी में सवार था. 11 लोगों की गिरफ्तारी चाईबासा इलाके से हुई है. तीन को रांची से गिरफ्तार किया गया है.

घर में घुस कर पांच को किया गिरफ्तार : टाटा मैजिक में सवार अपहरणकर्ताओं की निशानदेही पर पुलिस ने गोइलकेरा के अराहासा गांव में छापेमारी की. गांव के मुंडा टोली स्थित बीरेंद्र कोड़ा के घर में अन्य अपहरणकर्ता छिपे थे. पुलिस ने रात करीब एक बजे बीरेंद्र कोड़ा के घर को चारों तरफ से घेर लिया. दीवार फांद कर घर में घुसी. घर में सो रहे सुखदेव कोड़ा, रजनीश चौधरी, राजेश देवगम, तुलसी दास कोड़ाह व ब्रजेश कुमार को मौके पर पकड़ लिया. अगवा करने के बाद इसी घर में युवकों को रखा गया था. पुलिस ने यहां से तीन हथियार बरामद किये हैं. नशे की सूई और अन्य नशीला पदार्थ भी मिले हैं.
डीआइजी और दोनों एसपी कर रहे थे मॉनीटरिंग
रांची रेंज के डीआइजी अमोल वीणुकांत होमकर, कोल्हान डीआइजी साकेत कुमार सिंह, रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, चाईबासा एसपी नीश गुप्ता इस ऑपरेशन की मॉनीटरिंग कर रहे थे. इस दौरान चाईबासा, चक्रधरपुर, सोनुवा जानेवाली सड़क की घेराबंदी कर दी थी. सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही थी.
िगरफ्तार िकये गये लोगों में युवती भी
सुजीत उपाध्याय, रणविजय िसंह, अशोक सुंडी, वीरेंद्र कोड़ा, गोविंद उर्फ रजनीश चौधरी, ब्रजेश कुमार उर्फ छोटू, सुखदेव कोड़ा, मनोहर लंगुड़ी, तुलसीदास कोड़ा, धर्मेंद्र कुमार, छोटू यादव, धीरज कुमार गौतम, मुकेश कुमार िसंह उर्फ खली व आलिया.
रामगढ़ के आजसू नेता का भी नाम
बताया जाता है कि मामले में रामगढ़ का एक आजसू नेता केसरीलाल गुप्ता भी शामिल है. अपहरण के दौरान उसी की कार का प्रयोग किया गया था. कार भी बरामद कर ली गयी है. अपहरण में धनबाद, बोकारो, रांची व चाईबासा के अपराधियों की भी भूमिका सामने आ रही है. सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार अपराधी सिर्फ मोहरे हैं. पुलिस अपहरण के मास्टर माइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
फेसबुक पर हुई युवती से दोस्ती, बुलावे पर गये थे तीनों
पुलिस सूत्रों का कहना है कि भाजपा नेता के बेटे शिवम सिंह से आलिया नामक युवती ने पहले फेसबुक पर दोस्ती की. फिर अपना मोबाइल नंबर दिया. दोनों के बीच मोबाइल से बातचीत शुरू हो गयी. इसी दौरान युवती ने उसे मिलने के लिए बुलाया. इसी क्रम में तीनों पांच सितंबर को नगड़ी के बालालौंग स्थित रिंग रोड के पास पहुंचे, जहां से अगवा कर लिये गये. अपहरणकर्ताओं की ओर से 20 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग किये जाने की बात सामने आयी थी. पुलिस ने फेसबुक से दोस्ती करनेवाली पुंदाग की आलिया को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें