धर्म व्यक्तिगत आस्था की बात है, सरकार हस्तक्षेप नहीं करे
रांची: झारखंड सरकार के धर्म स्वतंत्र अधिनियम अौर भूमि अर्जन पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना संशोधन विधेयक के खिलाफ विभिन्न जनसंगठनों के द्वारा रैली निकाली जायेगी. रैली 23 सितंबर को मोरहाबादी मैदान में होगी, जिसमें विभिन्न जिलों से लोग शामिल होंगे. गुरुवार को यह जानकारी साझा मंच अौर अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने संवाददाता सम्मेलन में […]
रांची: झारखंड सरकार के धर्म स्वतंत्र अधिनियम अौर भूमि अर्जन पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना संशोधन विधेयक के खिलाफ विभिन्न जनसंगठनों के द्वारा रैली निकाली जायेगी. रैली 23 सितंबर को मोरहाबादी मैदान में होगी, जिसमें विभिन्न जिलों से लोग शामिल होंगे. गुरुवार को यह जानकारी साझा मंच अौर अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने संवाददाता सम्मेलन में संयुक्त रूप से दी. प्रभाकर तिर्की ने कहा कि दोनों अधिनियम सरकार की गलत मंशा को दर्शाता है.
राज्य सरकार आदिवासियों की एकता को सरना-ईसाई के नाम पर तोड़ना चाहती है ताकि जमीन अधिग्रहण में कोई बाधा नहीं आये. उन्होंने कहा कि धर्म,व्यक्तिगत आस्था की बात है अौर इसमें राज्य को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. उसी तरह भूमि अधिग्रहण के मामले में सामाजिक अौर पर्यावरण प्रभाव का आकलन नहीं करना भी गलत है. इस तरह के विकास का हमलोग विरोध करते हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










