Advertisement
रांची : डिस्टिलरी तालाब में डूबा बच्चा, मौत
रांची : कोकर डिस्टिलरी पुल के समीप रांची नगर निगम द्वारा बनाये जा रहे आर्टिफिशियल तालाब में डूबने से शनिवार को ऋतिक कुमार (11) नामक एक बच्चे की मौत हाे गयी. ऋतिक भाभा नगर का रहनेवाला था. वह अपने पापा के साथ डिस्टिलरी आया हुआ था. उसके पापा विनोद साह पितृपक्ष को लेकर तालाब के […]
रांची : कोकर डिस्टिलरी पुल के समीप रांची नगर निगम द्वारा बनाये जा रहे आर्टिफिशियल तालाब में डूबने से शनिवार को ऋतिक कुमार (11) नामक एक बच्चे की मौत हाे गयी. ऋतिक भाभा नगर का रहनेवाला था. वह अपने पापा के साथ डिस्टिलरी आया हुआ था. उसके पापा विनोद साह पितृपक्ष को लेकर तालाब के सामने बैठ कर मुंडन करा रहे थे.
इधर, उनका बेटा तालाब के किनारे-किनारे घूम रहा था. तालाब के एक-दो चक्कर लगाने के बाद वह अपने पैर से पानी को छूने लगा. इस बीच उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर पड़ा. पानी में उसे डूबता देखकर आसपास के बच्चे चिल्लाने लगे. इस पर दूर बैठे उसके पिता तुरंत वहां पहुंचे और पानी में उतर कर उसे तलाशने लगे. पहली बार खोजने पर बच्चा नहीं मिला.
तीसरी बार तालाब में डुबकी लगाने पर बच्चा मिल गया. बेसुध हालत में उसे लेकर पिता सबसे पहले निरामया अस्पताल पहुंचे. यहां से बच्चे काे रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बाद में परिजन बच्चे को लेकर टाटीसिलवे पहुंचे, जहां खाली जगह देख कर उसे दफना दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement