Advertisement
सुधाकरण का भाई व सहयोगी रिमांड पर
तेलगु बोलनेवाली टीम के साथ पुलिस कर रही पूछताछ रांची : नक्सली सुधाकरण के भाई बी नारायण और कारोबारी सत्यनारायण रेड्डी को पुलिस ने शुक्रवार को दो दिनों के लिए रिमांड पर लिया है. पुलिस तेलुगु बोलने वाली टीम के साथ दोनों से पूछताछ कर रही है. दोनों ने सुधाकरण, उसकी पत्नी मेधावी के बारे […]
तेलगु बोलनेवाली टीम के साथ पुलिस कर रही पूछताछ
रांची : नक्सली सुधाकरण के भाई बी नारायण और कारोबारी सत्यनारायण रेड्डी को पुलिस ने शुक्रवार को दो दिनों के लिए रिमांड पर लिया है. पुलिस तेलुगु बोलने वाली टीम के साथ दोनों से पूछताछ कर रही है.
दोनों ने सुधाकरण, उसकी पत्नी मेधावी के बारे में अहम जानकारियां दी है. इसके अलावा रेड्डी ने सुधाकरण की संपत्ति के बारे में भी बताया है. पुलिस की मानें तो रिमांड के दौरान सीआइडी, स्पेशल ब्रांच सहित दूसरी एजेंसी के लोग भी पूछताछ कर सकते हैं.
सर्च में पुलिस को मिली कुछ अहम जानकारियां
सूत्रों के अनुसार तेलंगाना में सुधाकरण सहित उसके अन्य सहयोगियों की हाउस सर्च के दौरान रांची पुलिस को सुधाकरण व अन्य लोगों के बारे जानकारी मिली थी. जिसका सत्यापन बी नारायण और रेड्डी से किया जा रहा है. मालूम हाे कि सुधाकरण के 25 लाख रुपये के साथ पुलिस ने 30 अगस्त को दोनों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से रुपये के अलावा आधा किलो सोना भी मिला था.
तब चुटिया थाने में केस दर्ज कर पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया था. लेकिन पुलिस के पास तेलुगु बोलने वाले एक्सपर्ट नहीं होने के कारण कई बिंदुओं पर पुलिस पूछताछ नहीं कर पायी थी. इस घटना के बाद पुलिस मुख्यालय ने सुधाकरण के बरामद रुपये और सोना को जब्त करने की अनुशंसा गृह विभाग से की थी. अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने सोना और रुपया जब्त कर लिया था.
दोनों से आयकर अधिकारियों ने भी पूछताछ की
आयकर अधिकारियों ने माओवादी नेता सुधाकरण के भाई और उसके सहयोगी से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आयकर अधिकारियों ने अभियुक्तों से यह जानना चाहा कि पुलिस द्वारा उनके पास से पकड़े गये पैसों का स्रोत क्या है. अधिकारियों ने अभियुक्तों से पैसों के स्रोत के अलावा उसके इस्तेमाल से संबंधित सवाल भी पूछे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement