रांची : अरगोड़ा पुलिस ने मनोज मिश्रा के घर में घुस कर चोरी करने और भागने के दौरान ब्लेड से हमला करने के आरोप में शाहनवाज को गिरफ्तार किया है. मामले में उसके खिलाफ गुरुवार को मनोज मिश्रा ने अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
Advertisement
चोरी करते पकड़ा गया, तो ब्लेड से किया हमला
रांची : अरगोड़ा पुलिस ने मनोज मिश्रा के घर में घुस कर चोरी करने और भागने के दौरान ब्लेड से हमला करने के आरोप में शाहनवाज को गिरफ्तार किया है. मामले में उसके खिलाफ गुरुवार को मनोज मिश्रा ने अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार साकेत बिहार नीलम निकेतन निवासी मनोज […]
प्राथमिकी के अनुसार साकेत बिहार नीलम निकेतन निवासी मनोज कुमार मिश्रा बुधवार की देर रात खाना खाने के बाद परिवार के साथ सो रहे थे. रात के करीब 12.30 बजे घर में खट-खट की आवाज सुनने पर वह जग गये. तब उन्होंने एक कमरे का दरवाजा खुला पाया. कमरे के अंदर जाने पर उन्हें दो अनजान लड़के दिखाई पड़े. मनोज मिश्रा को देखते ही युवक घर से चोरी किये गये सामान वाला बैग लेकर भागने लगा. जब उन्होंने युवक को दौड़ाया, तब वह गिर घायल हो गया. मनोज मिश्रा ने जब युवक को पकड़ लिया, तब उसने श्री मिश्रा की कनपट्टी और गर्दन पर ब्लेड से हमला कर दिया. इस पर मनोज मिश्रा चिल्लाने लगे. आवाज सुन कर पड़ोसी वहां पहुंचे. सभी ने मिल कर आरोपी युवक को पकड़ लिया. उसने पूछताछ के क्रम खुद को कडरू हज हाउस के पीछे स्थित आनंद बिहार कॉलोनी निवासी शाहनवाज खान बताया. मनोज मिश्रा के अनुसार शाहनवाज खान का दूसरा सहयोगी युवक बैग लेकर भाग गया.
बैग में दो मोबाइल, चार्जर, कार्यालय के कागजात और नकद 17 हजार रुपये सहित अन्य सामान थे. घटना की सूचना मिलने के बाद वहां पुलिस पहुंची. इसके बाद शाहनवाज को पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद पुलिस ने मनोज मिश्रा और आरोपी युवक शाहनवाज का इलाज सदर अस्पताल में कराया. आरोपी को पकड़ने में पड़ोसी अरुण के पैर में भी चोट लगी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement