19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राफ्ट कमेटी की बैठक 29 व 30 अगस्त को सीएमपीडीआइ में, 50 हजार बेसिक पानेवालों को होगा 18,686 रुपये का फायदा

रांची: जेबीसीसीआइ-10 की बैठक में कोयला कर्मियों को मिनिमम गारंटी बेनीफिट (एमजीबी) में 20 फीसदी वृद्धि और चार फीसदी विशेष भत्ता देने पर सहमति बन गयी है. इस समझौते पर हस्ताक्षर होना बाकी है. अन्य सुविधाओं पर विचार के लिए ड्राफ्ट कमेटी की बैठक 29 व 30 अगस्त को सीएमपीडीअाइ में होगी. इसमें 31 अगस्त […]

रांची: जेबीसीसीआइ-10 की बैठक में कोयला कर्मियों को मिनिमम गारंटी बेनीफिट (एमजीबी) में 20 फीसदी वृद्धि और चार फीसदी विशेष भत्ता देने पर सहमति बन गयी है. इस समझौते पर हस्ताक्षर होना बाकी है. अन्य सुविधाओं पर विचार के लिए ड्राफ्ट कमेटी की बैठक 29 व 30 अगस्त को सीएमपीडीअाइ में होगी. इसमें 31 अगस्त को कोलकाता में होनेवाली जेबीसीसीआइ फुल बेंच की बैठक का ड्राफ्ट तैयार होगा.

प्रबंधन और यूनियन की वार्ता में तय हुआ है कि शर्तों के आधार पर 50 हजार रुपये बेसिक पानेवाले कर्मियों को करीब 18,686 रुपये का फायदा होगा. कर्मी के मूल वेतन में 17,200 रुपये की वृद्धि होगी. वहीं 1486 रुपये विशेष भत्ता के रूप में मिलेंगे. 30 जून 2016 को 50 हजार रुपये बेसिक पाने वाले कर्मी का कुल वेतन करीब 103258 रुपये होता है.

वहीं एक जुलाई 2016 को यह करीब 1.21 लाख रुपये हो जायेगा. इसी दिन से कर्मियों का नया वेतनमान बकाया है. एटक नेता लखन लाल ने बताया कि प्रबंधन 20 फीसदी एमजीबी और चार फीसदी विशेष भत्ता पर सहमत हो गया है. तय शर्तों के आधार पर डेली रेटेड कैटेगरी-एक मजदूर का एक दिन का वेतन करीब 1171 रुपये हो जायेगा. इसका आकलन वर्किंग डे के आधार पर होता है.

20% वृद्धि व 04% विशेष भत्ता देने पर सहमति बनी
तय वेतन वृद्धि पर होनेवाले लाभ का आकलन
कैटेगरी 30.6.2016 1.7.2016 (डेली रेटेड)
एक 604.33 1011.27
दो 617.94 1034.04
तीन 636.77 1065.55
चार 649.69 1087.17
पांच 676.68 1132.33
छह 706.26 1181.83
उत्खनन
स्पेशल 832.60 1393.28
792.23 1325.69
बी 746.27 1325.69
सी 714.50 1195.62
डी 689.65 1154.04
644.65 1078.74
क्लर्क
स्पेशल 20552.37 34391.72
ग्रेड-1 19035.02 31852.63
ग्रेड-2 17605.41 29460.36
ग्रेड-3 16877.86 28242.91
मंथली रेटेड
ए-1 28566.68 47802.63
22149.01 37063.49
बी 20552.37 34391.72
सी 19035.02 31852.63
डी 17605.41 29460.36
16877.87 28242.91
एफ 16691.02 27930.25
जी 16458.90 27541.83
एच 16110.68 26959.12
बेसिक पे-55196.48 रुपये पर आकलन
वेतन 30.6.2016 1.7.2016
बेसिक 55196 92364.52
अटेंडेट बोनस 5519.65 9236.45
एसडीए 990.78 1657.30
बीडीए (44.1 फीसदी ) 24341.65 शून्य
20 फीसदी वृद्धि 17209.71
कुल 103258.27 …..
विशेष भत्ता 2207.86 3394.58
बेसिक 40408 रुपये पर आकलन
वेतन 30.6.2016 1.7.2016
बेसिक 40408.91 67619.34
अटेंडेट बोनस 4040.89 6761.93
एसडीए 725.34 1213.30
बीडीए (44.1 फीसदी ) 17820.71 शून्य
20 फीसदी वृद्धि 12599.10
कुल 62995.47 …..
विशेष भत्ता 2207.86 3394.58
केटगरी-1 का न्यूनतम वेतन
वेतन 30.6.2016 1.7.2016
बेसिक 15712.62 67619.34
अटेंडेट बोनस 1571.26 6761.93
एसडीए 282.05 1213.30
बीडीए (44.1 फीसदी ) 6929.19 शून्य
20 फीसदी वृद्धि 4898.92
कुल 30445.74 …..
विशेष भत्ता 2207.86 3394.58

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें