22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति व सौहार्द्र के माहौल में पर्व मनाने का निर्णय

ओरमांझी: ओरमांझी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि खुशी की बात है कि करमा व बकरीद पर्व एक ही दिन है. हिंदू व मुसलिम भाई एक साथ त्योहार मनायेंगे. उन्होंने नशामुक्त होकर त्योहार मनाने का आग्रह किया. पिठोरिया थाना में डीएसपी अमित कच्छप की अध्यक्षता में बैठक […]

ओरमांझी: ओरमांझी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि खुशी की बात है कि करमा व बकरीद पर्व एक ही दिन है. हिंदू व मुसलिम भाई एक साथ त्योहार मनायेंगे. उन्होंने नशामुक्त होकर त्योहार मनाने का आग्रह किया. पिठोरिया थाना में डीएसपी अमित कच्छप की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें असामाजिक तत्वों की सूचना थाना को देने की बात कही गयी. जगन्नाथपुर थाना में हुई बैठक में शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ पर्व मनाने का निर्णय लिया गया.

रातू में हुई बैठक में लोगों से नशा से दूर रहने व अफवाह से बचने की अपील की गयी. मांडर में पर्व के दौरान अफवाह से बचने व आपस में समन्वय बनाकर दोनों पर्व मनाने का संकल्प लिया गया.

इटकी में हुई बैठक में पर्व भाईचारा के साथ मनाने व पुलिस गश्त तेज किये जाने की बात कही गयी. चान्हो में करम पूर्व संध्या, करमा व बकरीद को शांति व व सौहार्द के साथ मनाने का संकल्प लिया गया. इधर सिकिदिरी में बैठक के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में सदभावना मार्च निकाला गया. जिसमें दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें