रातू में हुई बैठक में लोगों से नशा से दूर रहने व अफवाह से बचने की अपील की गयी. मांडर में पर्व के दौरान अफवाह से बचने व आपस में समन्वय बनाकर दोनों पर्व मनाने का संकल्प लिया गया.
इटकी में हुई बैठक में पर्व भाईचारा के साथ मनाने व पुलिस गश्त तेज किये जाने की बात कही गयी. चान्हो में करम पूर्व संध्या, करमा व बकरीद को शांति व व सौहार्द के साथ मनाने का संकल्प लिया गया. इधर सिकिदिरी में बैठक के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में सदभावना मार्च निकाला गया. जिसमें दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए.