रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नयी कार्यकारिणी के लिए रविवार को वोट डाले गये. मामूली आरोप-प्रत्यारोप के बीच मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही. कुल 43 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए कुल 2381 मत डाले गये. पिछले साल 2790 सदस्यों में 2117 मत डाले गये थे. सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चला.
बारिश के कारण मतदान की अवधि एक घंटे अतिरिक्त बढ़ायी गयी. मतों की गिनती सोमवार को झारखंड चेंबर भवन में सुबह 10 बजे से शुरू होगी. कोल्हान के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए 58 और नॉर्थ छोटानागपुर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए कुल 88 मत डाले गये. मतदान के लिए कुल 30 बूथ बनाये गये थे.
21 सदस्यों वाली नयी कार्यकारिणी का होना है चयन : चेंबर चुनाव के माध्यम से कुल 21 सदस्यों वाली नयी कार्यकारिणी का चयन किया जाना है. 21 सदस्यों वाली नयी कार्यकारिणी अध्यक्ष का चुनाव करेगी. दोनों टीमों में पूर्व में ही अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तय कर लिये गये हैं. जिस टीम के 11 से अधिक सदस्य चुने जायेंगे, वही अध्यक्ष का चुनाव करेंगे.