22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापारी कम दे रहे हैं टैक्स : सूरी

रांची : राज्य में व्यापारी कम टैक्स दे रहे हैं़ इंकम डिसक्लोजर स्कीम के तहत राज्य को 147.80 करोड़ रुपये टैक्स में मिले. 20 जून 2017 से अब तक राज्य में किये गये 14 सर्वे से 4.11 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में मिलेंगे. यह जानकारी राज्य के मुख्य आयकर आयुक्त राकेश सूरी ने दी. […]

रांची : राज्य में व्यापारी कम टैक्स दे रहे हैं़ इंकम डिसक्लोजर स्कीम के तहत राज्य को 147.80 करोड़ रुपये टैक्स में मिले. 20 जून 2017 से अब तक राज्य में किये गये 14 सर्वे से 4.11 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में मिलेंगे.

यह जानकारी राज्य के मुख्य आयकर आयुक्त राकेश सूरी ने दी. कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में झारखंड आयकर विभाग ने 2375 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले 2517 करोड़ रुपये की वसूली की थी. इसमें से 56 प्रतिशत अर्थात 1396 करोड़ रुपये सीसीएल से मिला था. 136.61 करोड़ रुपये बीसीसीएल से मिले थे. 257 करोड़ रुपये कंपनियों से और 459.70 करोड़ रुपये वेतनभोगी कर्मचारियों से मिले थे.

आमदनी का सही ब्योरा दें: उन्होंने किसी भी तरह की कार्रवाई से बचने के लिए करदाताओं से आमदनी का सही ब्योरा देते हुए कर भुगतान का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि 20 जून के बाद से अब तक 14 लोगों के यहां सर्वे किया गया है. इससे 4.11 करोड़ रुपये टैक्स मिलेगा.

आयकर विभाग ने धनबाद के 99 बिल्डर के यहां सर्वे किया. धनबाद के ही नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर सर्व मंगला के यहां सर्वे के बाद उन्होंने 40 लाख रुपये टैक्स देना स्वीकार किया है. धनबाद के डाक्टर यूएस प्रसाद ने सर्वे के बाद 15 लाख, डॉक्टर सबिता शुक्ला दास ने 15 लाख, डॉक्टर सरिता सिंह ने 20 लाख रुपये टैक्स देने की बात स्वीकार की है. धनबाद के व्यापारी प्रमोद कुमार खेरिया के मामले में अभी कुछ दस्तावेज की जांच जारी है. जमशेदपुर के दास टिंबर से सर्वे के बाद 51 लाख, शराब विक्रेता राज कुमार शाह ने 30 लाख, गर्ग होल्डिंग ने 45 लाख और श्याम इंटरप्राइजेज ने 70 लाख रुपये टैक्स देने की बात स्वीकार की है. रांची के गुलमोहर अस्पताल ने 50 लाख टेक्स देने की बात स्वीकार की है.

जबकि गुलमोहर मेडिकल का मामला विचाराधीन है. रांची के कपड़ा व्यापारी केके मुरारका के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जारी सर्वे के सिलसिले में पूछे गये सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अभी सर्वे जारी है. केके मुरारका से पूछताछ की जा रही है. सर्वे की कार्रवाई समाप्त होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें