22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप खुद को ऐसा गढ़ें कि लोग केवल आपको ही पढ़ें : सुदेश

रांची : आजसू अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि अल्पसंख्यकों के साथ हमेशा असुरक्षा और पहचान का सवाल बना रहता है़ भय, भूख, तालीम, रोजगार व बेहतर जीवन स्तर के लिए पहल करनी होगी.समुदाय को अपनी प्राथमिकता तय करनी होगी़. श्री महतो मंगलवार को मोरहाबादी में पार्टी के अखिल झारखंड […]

रांची : आजसू अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि अल्पसंख्यकों के साथ हमेशा असुरक्षा और पहचान का सवाल बना रहता है़ भय, भूख, तालीम, रोजगार व बेहतर जीवन स्तर के लिए पहल करनी होगी.समुदाय को अपनी प्राथमिकता तय करनी होगी़.

श्री महतो मंगलवार को मोरहाबादी में पार्टी के अखिल झारखंड अल्पसंख्यक महासभा के जिला सम्मेलन में बोल रहे थे़ उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्थापित मापदंड से आगे समाज को नये सोच और नेतृत्व की जरूरत है़ आजसू पार्टी नेतृत्व की नयी कतार खड़ी कर रही है़ पार्टी नये नेतृत्व को अवसर देगी़ आप खुद को ऐसा गढें कि लोग आपको पढ़े़ं श्री महतो ने कहा कि हमें गैर जरूरी चीजों में हमेशा उलझाया जाता है़ उलझन है तो इसी में रास्ता निकालने का सही अवसर भी है़ पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि अल्पसंख्यक महासभा ने हमें एक मंच और अवसर दिया है़ जहां हम अपनी मूल अभाव एवं समस्याओं पर चर्चा कर सकते है़ं.

पूर्व कुलपति डॉ शीन अख्तर ने कहा कि आज का जलसा ऐतिहासिक अहमियत रखेगा़ लोगों को जगाने और जोड़ने का कार्य करेगा़ केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने कहा कि राजनीति से जो समाज किनारा कर लेती है, उस पर लोग हुकूमत करने लगते है़ं .मुसलिम युवाओं को राजनीति में अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए़ सम्मेलन में सात सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया़.
संयोजक मंडली का गठन
अल्पसंख्यक महासभा के संयोजक मंडली का गठन किया गया़ इसमें अनवर खान, तसलीम हुसैन, कुदरत अंसारी, बबलू खान, कलीम अंसारी, शहजाद आलम, इदरिस अंसारी, मो उस्मान, रमजान मोमिन, मो सकुर, मो हारून, शरीफ अंसारी, मिनहाज अंसारी, फैयाज अहमद खान, राजा खान, असलम अंसारी, अमानत अंसारी, जावेद आलम, अफरोज आलम को शामिल किया गया है़
पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
सम्मेलन में डोरंडा एवं ओरमांझी से मो अलताफ आलम और उस्मान अंसारी केे नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सम्मेलन मेें राजेंद्र मेहता, बी के चांद, जयंत घोष, विनय भरत, आदिल अजीम, हकिम अंसारी, मुजिबुर्ररहमान, लाडले खान, शहजाद आलम, मोहसिन खान, बबलू खान, शईद अंसारी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें