श्री महतो मंगलवार को मोरहाबादी में पार्टी के अखिल झारखंड अल्पसंख्यक महासभा के जिला सम्मेलन में बोल रहे थे़ उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्थापित मापदंड से आगे समाज को नये सोच और नेतृत्व की जरूरत है़ आजसू पार्टी नेतृत्व की नयी कतार खड़ी कर रही है़ पार्टी नये नेतृत्व को अवसर देगी़ आप खुद को ऐसा गढें कि लोग आपको पढ़े़ं श्री महतो ने कहा कि हमें गैर जरूरी चीजों में हमेशा उलझाया जाता है़ उलझन है तो इसी में रास्ता निकालने का सही अवसर भी है़ पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि अल्पसंख्यक महासभा ने हमें एक मंच और अवसर दिया है़ जहां हम अपनी मूल अभाव एवं समस्याओं पर चर्चा कर सकते है़ं.
पूर्व कुलपति डॉ शीन अख्तर ने कहा कि आज का जलसा ऐतिहासिक अहमियत रखेगा़ लोगों को जगाने और जोड़ने का कार्य करेगा़ केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने कहा कि राजनीति से जो समाज किनारा कर लेती है, उस पर लोग हुकूमत करने लगते है़ं .मुसलिम युवाओं को राजनीति में अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए़ सम्मेलन में सात सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया़.