सीएम ने कहा कि जमशेदजी नसरवानजी टाटा ने कहा था कि उद्योग लगाओ और उसे बढ़ाओ. उनके बताये रास्ते पर चलते हुए हमने राज्य में उद्योगों का जाल बिछाने का निश्चय किया है. उन्होंने व्यापारियों और उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि उन्हें झारखंड में बिजनेस करने में कभी कोई कठिनाई नहीं आयेगी. भारत को नया बनाने की मुहिम में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में ‘नया झारखंड’ डालेंगे ताकि भारत और राज्य समृद्धशाली बन सके.
पुणे का एएआरआइ सेंटर खोलने का प्रयास होगा. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि आयडा क्षेत्र में पुणे के एएआरआइ सेंटर खोलने का प्रयास किया जायेगा.