रांची : जिला उप निर्वाचन द्वारा जनवरी से जुलाई तक 34108 नये मतदाताओं को जोड़ा गया है. जबकि, जुलाई में 11108 नये मतदाताओं के आवेदन उपनिर्वाचन कार्यालय को प्राप्त हुए हैं. इस संबंध में जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे ने बताया कि आठ से 12 जुलाई तक अभियान चलाया गया था. इस अभियान के तहत स्कूल व कॉलेजों में कैंप लगाकर युवाओं को फॉर्म-6 दिया गया. वहीं, कई लोगों को मौके पर ही मतदाता बनाया गया.
आरटीसी बीएड कॉलेज प्रबंधन को 12 सौ फॉर्म-6 दिया गया है. वो भी जल्द मिल जायेगा. जुलाई में लगाये गये कैंप के माध्यम से फॉर्म-7, फॉर्म-8 फॉर्म-8 ए, फॉर्म-2 व 6ए के भी आवेदन कार्यालय को प्राप्त हुए हैं. एक एनआरआई भी जुटा है. बताया गया कि वर्ष 2018 में नगर निकाय के चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर अक्टूबर में वोटर कार्ड वेरीफिकेशन का काम शुरू कर दिया जायेगा.
आवेदनों की संख्या इस प्रकार है :
फॉर्म 6-1926, फॉर्म 8-663,फॉर्म 8 ए-42,फॉर्म 2 ए-215 व फॉर्म 6ए- 01.
