Advertisement
पहली बार रांची में होगी जेबीसीसीआइ की बैठक
रांची: रांची में पहली बार कोल इंडिया के गैर अधिकारियों के वेतन समझौते के लिए गठित ज्वाइंट बाइपरटाइट कमेटी ऑफ कोल इंडस्ट्रीज (जेबीसीसीआइ-10) की बैठक होगी. बैठक आइआइसीएम में गुरुवार को शुरू होगी, जो शुक्रवार को भी जारी रहेगी. बैठक में हिस्सा लेने के लिए कोल इंडिया के चेयरमैन सुतीर्थ भट्टाचार्या के साथ-साथ सभी कोयला […]
रांची: रांची में पहली बार कोल इंडिया के गैर अधिकारियों के वेतन समझौते के लिए गठित ज्वाइंट बाइपरटाइट कमेटी ऑफ कोल इंडस्ट्रीज (जेबीसीसीआइ-10) की बैठक होगी. बैठक आइआइसीएम में गुरुवार को शुरू होगी, जो शुक्रवार को भी जारी रहेगी.
बैठक में हिस्सा लेने के लिए कोल इंडिया के चेयरमैन सुतीर्थ भट्टाचार्या के साथ-साथ सभी कोयला कंपनियों के सीएमडी भी रांची आयेंगे. इसके अतिरिक्त सिंगरैनी कोल कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक भी रांची आयेंगे. कई कंपनियों के निदेशक कार्मिक और कोल इंडिया के निदेशक वित्त भी बैठक में शामिल होंगे. मजदूर प्रतिनिधियों की ओर से चारों यूनियनों (सीटू, एचएमएस, बीएमएस व एटक) के नामित सदस्य हिस्सा लेंगे. इस बार बोर्ड की आधा दर्जन बैठक हुई है. आज तक रांची में बैठक नहीं हुई है. जयपुर, दिल्ली, केरल और कोलकाता में बैठकें हुई है. चालू वेजबोर्ड की रांची में होनेवाली यह सातवीं बैठक है. इससे पूर्व पहली बैठक जयपुर, दूसरी बैठक केरल में हुई थी. दो बार दिल्ली और दो बार कोलकाता में बैठक हो चुकी है. अब तक की बैठक में वेतन छोड़ कई मुद्दों पर सहमति बन चुकी है. इसमें सेवानिवृत्ति के बाद चिकित्सा और पेंशन की सुविधा शामिल है. वेतन के अतिरिक्त अन्य सुविधाओं पर विचार करने के लिए कई सब कमेटियां बन चुकी हैं.
एक बैठक के बाद हिस्सा नहीं ले रहे हैं दो सदस्य : वेतन समझौते की एक बैठक के बाद दो सदस्य हिस्सा नहीं ले रहे हैं. इसमें झरिया के विधायक संजीव सिंह और पश्चिम बंगाल सरकार में 15 साल मंत्री रहे सीटू के वंश गोपाल चौधरी शामिल हैं. श्री चौधरी 19 साल विधायक और 10 साल सांसद भी रह चुके हैं. श्री सिंह नीरज सिंह हत्याकांड में नामजद हो जाने के बाद जेल में हैं. कोलकाता में बैठक के बाद एक सदस्य पीके दत्ता का निधन हो गया था. वेजबोर्ड के सदस्य सचिव कोल इंडिया के पूर्व निदेशक कार्मिक आर मोहन दास थे. बरखास्त कर दिये जाने के बाद डब्ल्यूसीएल के निदेशक कार्मिक आरआर मिश्र को सदस्य सचिव बनाया गया है.
कौन-कौन हैं कमेटी में प्रबंधन की ओर से
कोल इंडिया चेयरमैन, निदेशक कार्मिक कोल इंडिया (सदस्य सचिव), निदेशक वित्त (कोल इंडिया), निदेशक तकनीकी कोल इंडिया, सीएमडी सीसीएल व बीसीसीएल, डब्ल्यूसीएल, एसइसीएल, एमसीएल, एनसीएल, निदेशक कार्मिक एनसीएल व इसीएल, निदेशक पीएंडए एससीसीएल. यूनियन प्रतिनिधि सदस्य : नाथू लाल पांडेय, राजेंद्र प्रसाद सिंह, उमाशंकर सिंह (सभी एचएमएस), डॉ बीके राय, ब्रजेंद्र कुमार राय व वाइएन सिंह (सभी बीएमएस), रमेंद्र कुमार, वी सीतारमैय्या व आरसी सिंह (सभी एटक), डीडी रामानंदन, वंश गोपाल चौधरी व एम नरसिंह राव (सीटू) अलटरनेट सदस्य एचएमएस- रियाज अहमद, राघवन रघुनंदन, शिवकांत पांडेय व राजेश कुमार सिंह. बीएमएस-बिंदेश्वर प्रसाद, ए श्रीनिवास राव, लत्ती जगमोहन व लक्षमण चंद्रा. एटक-लखन लाल महतो, अशोक कुमार दुबे, हरिद्वार सिंह. सीटू-एचएस बागे, जेएस सोढ़ी व मानस कुमार चटर्जी.
झारखंड या संयुक्त बिहार में पहली बार जेबीसीसीआइ की बैठक हो रही है. यह सीसीएल के साथ-साथ कोयलाकर्मियों के लिए गर्व की बात है. भगवान बिरसा की धरती पर सभी सदस्यों का स्वागत है. उम्मीद है कि एेतिहासिक धरती पर ऐतिहासिक फैसला होगा.
लखन लाल महतो, सदस्य, जेबीसीसीआइ, एटक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement