22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कायस्थ महासभा की प्रदेश इकाई की बैठक, पूर्व लोकायुक्त ने कहा समाज के सभी वर्ग के लोगों का करें सम्मान

रांची: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की प्रदेश इकाई की कार्यसमिति की बैठक आइएमए भवन में हुई. दो सत्र में आयोजित इस कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व लोकायुक्त जस्टिस अमेरश्वर सहाय ने की. इस अवसर पर सभी लोगों ने एक-एक पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. लोकायुक्त ने कहा कि हमें समाज के सभी वर्ग के लोगों […]

रांची: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की प्रदेश इकाई की कार्यसमिति की बैठक आइएमए भवन में हुई. दो सत्र में आयोजित इस कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व लोकायुक्त जस्टिस अमेरश्वर सहाय ने की. इस अवसर पर सभी लोगों ने एक-एक पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. लोकायुक्त ने कहा कि हमें समाज के सभी वर्ग के लोगों का सम्मान करते हुए वृहत व विकसित समाज की संरचना करना है.

विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव मुकेश कुमार ने कहा कि समाज के सभी लोगों को एकजुट कर समाज के विकास के लिए अग्रणी भूमिका निभाने की जरूरत है. इस अवसर पर डॉ अनंत सिन्हा सहित अन्य लोगों ने भी अपनी बातें रखी. पहले सत्र की अध्यक्षता डॉ प्रणव कुमार बब्बू ने की. बैठक में 11 प्रस्ताव पारित किये गये. जिसमें प्रदेश के सभी जिलों में सघन सदस्यता अभियान एक सितंबर से 15 फरवरी तक चलेगा.

इस दौरान एक लाख नये सदस्यों को जोड़ा जायेगा. इसके अलावा जून में रांची में महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सभी जिलों में साल में दो बार बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जोहार झारखंड नाम से त्रैमासिक पत्रिका का प्रकाशन नियमित रूप से किया जायेगा. इसके अलावा चित्रांश सिटी में लोकनायक की प्रतिमा स्थापित किये जाने, सामूहिक विवाह का आयोजन, एक निरक्षर को साक्षर बनाने, कैथी लिपी के प्रचार-प्रसार पर जोर, समाज में विशिष्ट कार्य करनेवाले लोगों को सम्मानित करने सहित अन्य प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक में संजय कुमार अंबष्ट, मनोज वर्मा, ललन श्रीवास्तव, सत्येंद्र मल्लिक, अशोक कर्ण सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें