दुमकाः मोबाइल चोरी के आरोप में आदिवासी छात्रा को निर्वस्त्र कर उसकी तस्वीर वायरल करने के मामले में गिरफ्तारी हुई. इस मामले पर महिला आयोग ने संज्ञान लिया. महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण दुमका पहुंची, उन्होंने पीड़िता से मुलाकात की और आरोपियों से भी बात की. उन्होंने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा, पीड़िता ने मारपीट के डर से कबूल लिया कि उसने चोरी की है. वह खुद को बचाना चाहती थी. वह लड़की निर्दोष है.
कोई भी जान के डर से कबूल लेगा. कल्यायी शरण से जब पूछा गया कि इस मामले में वह प्रसाशन को कितना जिम्मेदार मानती हैं तो उन्होंने कहा, अबतक इस मामले में मैंने उनसे बात नहीं की है. उनसे बातचीत के बाद मैं आपको बता दूंगी.