Advertisement
बैंकों में बचत खाते पर कम दिया जा रहा है ब्याज, पेंशनभोगी मुश्किल में
रांची: राजधानी रांची में अब सेविंग्स एकाउंट (बचत खाता) धारकों को 10 बैंकों की तरफ से सिर्फ चार प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. स्टेट बैंक प्रबंधन ने इस पर और 50 प्वाइंट कम करते हुए उसे 3.50 प्रतिशत कर दिया है. बैंकों की ओर से ब्याज दर में की गयी कमी का असर खाताधारकों […]
रांची: राजधानी रांची में अब सेविंग्स एकाउंट (बचत खाता) धारकों को 10 बैंकों की तरफ से सिर्फ चार प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. स्टेट बैंक प्रबंधन ने इस पर और 50 प्वाइंट कम करते हुए उसे 3.50 प्रतिशत कर दिया है. बैंकों की ओर से ब्याज दर में की गयी कमी का असर खाताधारकों पर ही नहीं, बल्कि पेंशनधारियों पर भी पड़ने लगा है. एक वर्ष पहले तक बैंकों से बचत खाताधारकों को छह प्रतिशत तक ब्याज मिलता था. ब्याज दर कम किये जाने से पेंशनधारियों को मिलनेवाले दो बार ब्याज की दर भी अब कम हो जायेगी.
जानकारी के अनुसार आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आइडीबीआइ सेविंग्स, यूको बैंक, इंडियन बैंक की तरफ से बचत खाते पर ब्याज की दर चार प्रतिशत कर दी गयी है. स्टेट बैंक प्रबंधन ने इसे और घटा कर 3.50 प्रतिशत कर दिया है. कोटक महिंद्रा बैंक और यस बैंक वैल्यू कस्टमरों को छह प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की तरफ से खाताधारकों को बचत खाते में न्यूनतम तीन हजार से पांच हजार रुपये का मासिक बैलेंस रखने के निर्देश दिये गये हैैं. निजी क्षेत्र के बैंकों में यह राशि 10 हजार रुपये है.
राज्य में पेंशनधारियों की संख्या 10 लाख से अधिक
राज्य में वृद्ध पेंशनधारियों की संख्या 10 लाख से अधिक है. सिर्फ सरकार के ही आंकड़ों पर गौर करें, तो राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 6.97 लाख से अधिक वृद्धजनों को सरकार छह सौ रुपये से सात सौ रुपये प्रतिमाह पेंशन का भुगतान करती है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत छह सौ रुपये का पेंशन 2.67 लाख से अधिक लाभुकों को दिया जा रहा है. विकलांगता पेंशन का लाभ 17,796 लाभुकों को मिल रहा है, जबकि राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत दो लाख लोगों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. इसमें केंद्र और राज्य सरकार के सेवानिवृत कर्मियों की सूची नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement