22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल ने कहा, जल्द ही सभी कोर्ट रूम में वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध होगी

रांची: सिविल कोर्ट परिसर में गुरुवार को दो नयी सुविधाअों की शुरुआत हुई. झारखंड हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल ने वेब काउंटर अौर वीमेंस कॉमन रूम का उदघाटन किया. इस अवसर पर जस्टिस पटेल ने कहा कि रांची सिविल कोर्ट में जब भी आता हूं, कुछ नया दिखता है. वेब काउंटर से अधिवक्ताअों […]

रांची: सिविल कोर्ट परिसर में गुरुवार को दो नयी सुविधाअों की शुरुआत हुई. झारखंड हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल ने वेब काउंटर अौर वीमेंस कॉमन रूम का उदघाटन किया.

इस अवसर पर जस्टिस पटेल ने कहा कि रांची सिविल कोर्ट में जब भी आता हूं, कुछ नया दिखता है. वेब काउंटर से अधिवक्ताअों अौर मुवक्किलों को काफी फायदा होगा. इससे किसी केस का अॉर्डर, जजमेंट अौर केस किस स्टेज पर है, इसकी जानकारी प्राप्त की जा सकती है. वहीं, महिला कर्मचारियों के लिए कॉमन रूम होने से काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि जज अदालत में समय पर बैठें अौर समय पर उठें. क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा कि जो बैट्समैन पिच पर जितनी देर टिकता है, वह उतना ज्यादा रन बनाता है.

उन्होंने कहा कि दिसंबर तक रांची सिविल कोर्ट में दो हजार लंबित मामले के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा भविष्य की योजना के तहत जल्द ही सभी कोर्ट रूम में वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. राज्य के सभी जेल, पुलिस थाना में भी यह सुविधा होगी, इससे कैदियों को अौर संबंधित लोगों को कोर्ट पहुंचने की बाध्यता खत्म होगी. इससे पूर्व प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार ने कहा कि वेब काउंटर के होने से काफी सुविधा होगी. इस अवसर पर उपायुक्त मनोज कुमार, हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जेनरल अंबुज नाथ, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश सिंह, रजिस्ट्रार लक्ष्मीकांत सहित कई न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें