उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि एक बस के चलने से करीब 40 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता है. देश भर में सड़क परिवहन व्यवस्था मजबूत हुई है. झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों से जोड़ने के लिए काम किये जा रहे हैं. इसके तहत अनुसूचित जनजाति व महिलाओं को बस खरीदने के लिए कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराये जा रहे हैं. साथ ही परमिट का शुल्क माफ किया गया है. कार्यक्रम में देश भर से जुटे कई बस मालिकों ने झारखंड में बस चलाने में रुचि दिखायी है.
Advertisement
झारखंड में भी अच्छी सड़कें, यहां भी वाेल्वो बस चलायें : सीपी सिंह
रांची : अब झारखंड में भी अच्छी सड़कें बन रही हैं. इसलिए आप झारखंड आएं और वोल्वो जैसी बसें चलायें. उक्त बातें राज्य के परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने कही. श्री सिंह ने मुंबई में आयोजित बस ऑपरेटर कंफेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक में मौजूद उद्योगपतियों को झारखंड आने का आमंत्रण दिया. कार्यक्रम में बतौर […]
रांची : अब झारखंड में भी अच्छी सड़कें बन रही हैं. इसलिए आप झारखंड आएं और वोल्वो जैसी बसें चलायें. उक्त बातें राज्य के परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने कही. श्री सिंह ने मुंबई में आयोजित बस ऑपरेटर कंफेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक में मौजूद उद्योगपतियों को झारखंड आने का आमंत्रण दिया. कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उन्होंने कहा कि उद्योगपति एक राज्य से दूसरे राज्य को जोड़ने के लिए बस चलायें, ताकि लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सके.
सीपी सिंह ने बस मालिकों को आश्वस्त किया कि परमिट मिलने में कोई कठिनाई नहीं होगी. वह खुद खड़ा होकर परमिट दिलाने का काम करेंगे. अधिकारियों व कर्मचारियों के आगे-पीछे घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि एक बस के चलने से करीब 40 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता है. देश भर में सड़क परिवहन व्यवस्था मजबूत हुई है. झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों से जोड़ने के लिए काम किये जा रहे हैं. इसके तहत अनुसूचित जनजाति व महिलाओं को बस खरीदने के लिए कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराये जा रहे हैं. साथ ही परमिट का शुल्क माफ किया गया है. कार्यक्रम में देश भर से जुटे कई बस मालिकों ने झारखंड में बस चलाने में रुचि दिखायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement