Advertisement
मंत्री ने किया अंतरराष्ट्रीय वुशू चैंपियन के विजेता का स्वागत
रांची : जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय वुशू चैंपियन प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग 60 किलो में स्वर्ण पदक विजेता शशिकांत महतो व महिला वर्ग 75 किलो में रजत पदक विजेता पायल कुमारी का स्वागत किया और बधाई दी. दोनों खिलाड़ी मंत्री से मुलाकात करने आये थे. मंत्री ने कहा आगे […]
रांची : जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय वुशू चैंपियन प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग 60 किलो में स्वर्ण पदक विजेता शशिकांत महतो व महिला वर्ग 75 किलो में रजत पदक विजेता पायल कुमारी का स्वागत किया और बधाई दी. दोनों खिलाड़ी मंत्री से मुलाकात करने आये थे. मंत्री ने कहा आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करके झारखंड का नाम दुनिया में रोशन करें.
आवासीय कार्यालय में गाजे-बाजे के साथ मिलने आये दोनों खिलाड़ियों को उन्होंने मिठाई खिलायी और सहयोग का भरोसा दिया. गौरतलब है कि 21 से 24 जुलाई तक मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में अंतरराष्ट्रीय वुशू चैंपियन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. विजेता शशिकांत महतो रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत अपर बरगा व पायल कुमारी बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत खखंडा गांव के रहने वाले हैं. मौके पर मंत्री के आप्त सचिव डॉ लंबोदर महतो, आजसू पार्टी के रोशन लाल चौधरी, बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम वुशू सेंटर के स्टेट कोच दीपक गोप, सिल्ली स्पोर्ट्स अकादमी के कोच वाहिद अली आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement