Advertisement
शशिकांत की फैमिली बनी नंबर वन
रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट रविवार को अशोक नगर स्थित त्रिवेणी-अरुणोदय अपार्टमेंट में हुआ. तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम में लोगों ने जम कर मस्ती की. सबसे अधिक पुरस्कार जीत कर शशिकांत पांडेय की फैमिली नंबर वन बनी. विजयी प्रतिभागियों को प्रभावती देवी, उर्मिला ओझा व राजेंद्र ने पुरस्कृत किया. मौके […]
रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट रविवार को अशोक नगर स्थित त्रिवेणी-अरुणोदय अपार्टमेंट में हुआ. तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम में लोगों ने जम कर मस्ती की. सबसे अधिक पुरस्कार जीत कर शशिकांत पांडेय की फैमिली नंबर वन बनी. विजयी प्रतिभागियों को प्रभावती देवी, उर्मिला ओझा व राजेंद्र ने पुरस्कृत किया. मौके पर प्रेमसंस की ओर से मनीष कुमार तिवारी, विवेक सिंह उपस्थित थे.
कार्यक्रम में इन्हें किया गया सम्मानित : पासिंग द बॉल जूनियर वर्ग में प्रथम अनू , द्वितीय नेहा व तृतीय तृक्षा, बॉल बैलेंसिंग महिला वर्ग में प्रथम रेणु, द्वितीय कल्पना व तृतीय कुमकुम, डंप सर्राड में प्रथम नूपुर व शिखा तथा द्वितीय अनु व प्रतिमा, क्विज में प्रथम प्रांजल व द्वितीय प्रीति, गाना में प्रथम गौरव व द्वितीय अक्षय, पासिंग द बॉल महिला वर्ग में प्रथम सुनीता, द्वितीय वंदना व तृतीय रेणु, डांस एंड फ्रीज में प्रथम प्राचिता, द्वितीय पाकू व तृतीय शुभम, डांस में प्रथम नेहा, द्वितीय तृशा व तृतीय कुमकुम तथा सांत्वना पुरस्कार अशोक को दिया गया. वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम शिवम, द्वितीय आयूष राज व तृतीय मुस्कान, बैलून फोड़ो में प्रथम गौतम, द्वितीय सूरज कुमार व तृतीय बबली तथा फैशन शो में प्रथम स्नेहा सिंह, द्वितीय वृति व तृतीय अनू रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement