रांची : सिल्ली-बंता-टिकर रंगामाटी सड़क की दुर्दशा के खिलाफ सोमवार को आजसू पार्टी के कार्यकर्ता चक्का जाम करेंगे़ इसके साथ ही बोकारो-धनबाद और बंगाल जानेवाली स्टेट हाइवे (पुरूलिया रोड) को भी जाम किया जायेगा़ यह जानकारी पार्टी के केंद्रीय नेता जयपाल सिंह और पूर्व जिप उपाध्यक्ष चितरंजन महतो ने दी़ आजसू पार्टी के कार्यकर्ता इन दोनों सड़कों पर जगह-जगह उतर कर विरोध करेंगे. उल्लेखनीय है कि दो महीने पहले सिल्ली-रंगामाटी सड़क के निर्माण को लेकर 130 करोड़ की योजना का शिलान्यास किया गया था.
अब तक इस योजना पर काम शुरू नहीं हुआ है. आजसू नेताओं ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री व पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो इस सड़क की दुर्दशा दूर करने के लिए लगातार पहल करते रहे हैं. श्री महतो ने पथ निर्माण के इंजीनियरों के साथ बैठक जाकर अड़चन दूर करने पर जोर दिया था़ विभाग की ओर से आश्वासन मिला था कि जनवरी-फरवरी तक काम शुरू हो जायेगा, लेकिन अब तक इस दिशा में कार्रवाई नहीं हुई.
आजसू नेताओं ने बताया कि इससे पहले सुदेश महतो ने टेंडर विवाद को लेकर हाइकोर्ट में जनहित के मद्देनजर हस्तक्षेप याचिका दायर की थी, जिसके बाद यह विवाद भी खत्म हो गया, लेकिन विभागीय उपेक्षा कायम है. आजसू नेताओें ने बताया कि विरोध प्रदर्शन में ग्रामीण, किसान, महिलाएं सड़क पर उतरेंगी़