यदि दवा बेचे जाने का रिकॉर्ड नहीं मिलता है, तो औषधि निदेशालय ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत जुर्माना कर सकता है़ अौषधि निदेशालय चाहे, तो प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़ इधर, बुधवार को हिरासत में लिये गये मेधा मेडिकल हॉल के संचालक अनीश कुमार पर किसी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराये जाने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया़
Advertisement
नशीली दवा का मामला पुलिस ने औषधि निदेशालय को सौंपा
रांची. कोतवाली पुलिस ने मेधा मेडिकल हॉल से जब्त नशीली दवा का मामला औषधि निदेशालय को सौंप दिया़ ड्रग इंस्पेक्टर मामले की जांच करेंगे़ इस संबंध में काेतवाली इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी एसएन मंडल ने बताया कि दवा बेचने का कैश मेमो तथा लेजर फाइल का मिलान किया जायेगा़. यदि दवा बेचे जाने का रिकॉर्ड […]
रांची. कोतवाली पुलिस ने मेधा मेडिकल हॉल से जब्त नशीली दवा का मामला औषधि निदेशालय को सौंप दिया़ ड्रग इंस्पेक्टर मामले की जांच करेंगे़ इस संबंध में काेतवाली इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी एसएन मंडल ने बताया कि दवा बेचने का कैश मेमो तथा लेजर फाइल का मिलान किया जायेगा़.
औषधि निदेशालाय ने प्राथमिकी की कॉपी मांगी
रेडियम रोड स्थित मेधा मेडिकल शॉप में कोतवाली थाना द्वारा नशीली दवा जब्त करने के मामले में एफअाइआर की कॉपी मांगी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के औषधि निदेशालय ने कोतवाली थाने से एफअाइआर की कॉपी मांगी है. इसके बाद विभाग अपने स्तर से कार्रवाई करेगा. विभाग के संयुक्त औषधि निदेशक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की सुबह में जांच करने टीम गयी थी, पर दुकान बंद थी. यह दुकान लाइसेंसी है. यदि नशीली दवा अवैध तरीके से बेची जा रही थी, तो लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी. कोतवाली थाने से रिपोर्ट मांगी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement