25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों पर कार्रवाई की 10 दिनों में रिपोर्ट दें डीइओ

मैट्रिक व इंटर के खराब रिजल्ट मामले में 30 जून तक देनी थी रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी विभाग की नयी योजनाओं की जानकारी रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव ने दस दिनों के अंदर खराब रिजल्ट के मामले में रिपोर्ट देने को कहा है. जिन विद्यालयों का रिजल्ट बेहतर […]

मैट्रिक व इंटर के खराब रिजल्ट मामले में 30 जून तक देनी थी रिपोर्ट

जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी विभाग की नयी योजनाओं की जानकारी
रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव ने दस दिनों के अंदर खराब रिजल्ट के मामले में रिपोर्ट देने को कहा है. जिन विद्यालयों का रिजल्ट बेहतर हुआ, वहां के शिक्षकों को सम्मानित करने को भी कहा गया है. वहीं जहां रिजल्ट खराब हुआ है, उन विद्यालय के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. विभाग द्वारा पूर्व में 30 जून तक इस संबंध में सभी डीइओ को रिपोर्ट देने को कहा गया था. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक की अध्यक्षता में बुधवार को डीइओ की हुई बैठक में इसकी समीक्षा की गयी. 200 विद्यालयों के शिक्षकों पर इस मामले में कार्रवाई की जा सकती है.
अधिकांश जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मामले में रिपोर्ट देने के लिए कुछ और समय की मांग की है. शिक्षा सचिव ने एक सप्ताह में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में रिपोर्ट देने को कहा है.
दस जुलाई को जैक में रिजल्ट सुधार को लेकर कार्यशाला होगी, जिसमें सभी जिलों के 20-20 शिक्षक भाग लेंगे. डीइओ को राज्य के बच्चों के सरकारी विद्यालय के बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण के लिए शुरू की गयी योजना के बारे में बताया गया. बच्चाें के चयन की प्रक्रिया के बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी को विस्तार से बताया गया. दुमका, चाईबासा व खूंटी में नेतरहाट व इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की तर्ज पर खूले स्कूल के बारे में भी डीइआे को जानकारी दी गयी.
इन विद्यालयों में वर्तमान शैक्षणिक सत्र से ही पठन-पाठन शुरू किया जायेगा. राज्य के सभी पंचायत में ग्रामीण पुस्तकालय खोला जायेगा. इसके लिए प्रथम चरण में वैसे पंचायत में पुस्तकालय खोला जायेगा, जहां प्लस टू या हाइस्कूल है. बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरी शंकर मिंज, माध्यमिक शिक्षा उप निदेशक सीके सिंह, एके झा समेत सभी प्रमंडल के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक व जिला शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें