24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा कांग्रेस चुनाव में हुआ फर्जीवाड़ा, वोट डालने के लिए नकली आधार कार्ड बनाया

रांची : युवा कांग्रेस के चुनाव में फर्जीवाड़ा सामने आया है़ फर्जी आधार कार्ड लेकर युवा वोट देने पहुंच रहे हैं. रविवार को यूथ कांग्रेस के चुनाव के पहले दिन कांग्रेस भवन के बूथ पर कई वोटरों को फर्जी आधार कार्ड लेकर आने के कारण वोट नहीं देने दिया गया़ वहीं दो फर्जी आधार कार्ड […]

रांची : युवा कांग्रेस के चुनाव में फर्जीवाड़ा सामने आया है़ फर्जी आधार कार्ड लेकर युवा वोट देने पहुंच रहे हैं. रविवार को यूथ कांग्रेस के चुनाव के पहले दिन कांग्रेस भवन के बूथ पर कई वोटरों को फर्जी आधार कार्ड लेकर आने के कारण वोट नहीं देने दिया गया़ वहीं दो फर्जी आधार कार्ड को कोतवाली पुलिस ने जब्त किया है़
अनवर नाम से बने आधार कार्ड को लेकर एक युवक वोट देने कांग्रेस भवन पहुंचा था़ पुलिस ने कांग्रेस भवन में युवक से पूछताछ की़ कोतवाली पुलिस युवक को थाना ले जाना चाहती थी, लेकिन युवाओं ने इसका विरोध किया. बाद में युवक को छोड़ दिया गया़ इसके अलावा एक अन्य आधार कार्ड को जब्त किया गया.
केंद्रीय नेतृत्व की ओर से भेजे गये चुनाव पर्यवेक्षक ने वोटर लिस्ट से मिलान के बाद कई लोगों को वोट देने से रोका़ वहीं कांके में बनाये गये बूथ में भी एक युवक फर्जी आधार कार्ड लेकर पहुंचा था़
इधर, अध्यक्ष पद के एक उम्मीदवार राजेश सिन्हा सन्नी ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से की है़ एसपी को पत्र लिख कर कहा है कि एक युवक फर्जी आधार कार्ड के साथ पकड़ाया है़ यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है़ उस युवक से सख्ती से पूछताछ हो़ इसकी जांच करायी जाये़
चार जुलाई तक राज्य भर में होगी वोटिंग : युवा कांग्रेस का सांगठनिक चुनाव राज्य भर में चार जुलाई तक चलेगा़ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए छह उम्मीदवार दांव लगा रहे है़
इनमें राजेंद्र सिंह के पुत्र गौरव सिंह, समरेश सिंह की पुत्र वधू श्वेता सिंह, कुमार राजा, राजेश सिन्हा सन्नी व अभिजीत राज प्रमुख रूप से शामिल है़ं वहीं महामंत्री पद के लिए 26 उम्मीदवार मैदान में है़ं वोटिंग के माध्यम से प्रदेश में अध्यक्ष और महामंत्री का चुनाव होना है़ वहीं जिले के लिए जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री और विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष चुने जाने है़ं एक वोटर को पांच वोट डालने है़ं
राज्य भर में 46 हजार युवा सदस्य बनाने का दावा : युवा कांग्रेस में अलग-अलग पद के दावेदारों ने पहले राज्य भर में सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया़ पूरे राज्य में 46 हजार युवा सदस्य बनाने का दावा किया गया़
छानबीन के बाद इन्हें वोटिंग का अधिकार मिला़ कांग्रेस नेताओं के अनुसार, इसमें आधे से अधिक फर्जी सदस्य है़ं सदस्यता अभियान में अपना आंकड़ा बढ़ाने के लिए फर्जी सदस्य बनाये गये़
अध्यक्ष पद के दावेदारों ने लाखों रुपये खर्च किये : यूथ कांग्रेस का सदस्य बनाने और फिर वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए अध्यक्ष पद के दावेदारों ने लाखों रुपये लगाये है़ं युवा कांग्रेस के चुनाव में पैसे और लॉबिंग का खेल चल रहा है़ इसमें पार्टी के बड़े नेता भी शामिल है़ं एक-एक प्रत्याशी ने 20-20 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किये है़ं
मंगल टावर में फर्जी आधार कार्ड बनाये जाने की सूचना
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, राजधानी के मंगल टावर के एक प्रिंटिंग प्रेस में फर्जी आधार कार्ड बनाये जाने की सूचना है़ रांची लोकसभा के छह बूथों में वोटिंग के लिए सैकड़ों फर्जी आधार कार्ड बनाये गये है़ं कांग्रेस भवन, कांके, हटिया, धुर्वा, बेड़ो और सिल्ली में बूथ बनाये गये है़ं वोटर लिस्ट के सहारे आधार कार्ड में नाम डाल कर अपने समर्थक की तसवीर डाली गयी है़ युवाओं को फर्जी आधार कार्ड देकर बूथ पर भेजा जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें