36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह से खाली है अभियंता प्रमुख का पद

रांची : ग्रामीण कार्य विभाग में तीन माह से अभियंता प्रमुख नहीं हैं. यह विभाग बिना अभियंता प्रमुख के ही चल रहा है. राजीव कुमार वासुदेव की सेवानिवृत्ति के बाद से यह पद खाली है. ऐसे में अभियंता प्रमुख स्तर का कामकाज बाधित है. टेक्निकल हेड होने की वजह से कई महत्वपूर्ण कार्य अभियंता प्रमुख […]

रांची : ग्रामीण कार्य विभाग में तीन माह से अभियंता प्रमुख नहीं हैं. यह विभाग बिना अभियंता प्रमुख के ही चल रहा है. राजीव कुमार वासुदेव की सेवानिवृत्ति के बाद से यह पद खाली है.
ऐसे में अभियंता प्रमुख स्तर का कामकाज बाधित है. टेक्निकल हेड होने की वजह से कई महत्वपूर्ण कार्य अभियंता प्रमुख के जिम्मे होते हैं. पांच करोड़ रुपये से ज्यादा राशि के टेंडर निष्पादन से लेकर योजनाअों की स्वीकृति का अधिकार भी अभियंता प्रमुख को है. ग्रामीण कार्य विभाग के ही अभियंता प्रमुख झारखंड स्टेट रूरल रोड डेवलपमेंट अॉथोरिटी के टेक्निकल हेड का भी काम देखते हैं. पिछली बार ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता प्रमुख को ही जेएसआरआरडीए के अभियंता प्रमुख का प्रभार दिया गया था. अभी तक इस पद पर किसी की पोस्टिंग नहीं होने से अभियंता प्रमुख कोषांग में सन्नाटा है.
मॉनिटरिंग भी है प्रभावित : फिलहाल बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा योजनाअों का क्रियान्वयन हो रहा है. जेएसआरआरडीए व राज्य संपोषित को मिला कर 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाएं चल रही हैं. अभियंता प्रमुख के नहीं होने से योजनाअों की मॉनिटरिंग भी प्रभावित हो रही है. सामान्य तौर पर अभियंता प्रमुख लगातार योजनाअों की मॉनिटरिंग करते हैं. उनके द्वारा समीक्षा करने का असर पर भी योजनाअों पर पड़ता है, पर अभी टेक्निकल हेड के रूप में कोई समीक्षा नहीं कर पा रहा है.
मुख्य अभियंता का पद भी प्रभार में
ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता का पद भी प्रभार के सहारे चल रहा है. ग्रामीण विकास विशेष प्रक्षेत्र के मुख्य अभियंता विवेकानंद मिश्रा को इसका प्रभार दिया गया है. वह अपने विभाग का कामकाज तो देखते ही हैं, ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाएं भी देख रहे हैं, जबकि ग्रामीण कार्य विभाग के लिए एक स्थायी रूप से मुख्य अभियंता की जरूरत है, क्योंकि यहां योजनाअों की स्वीकृति, मॉनिटरिंग से लेकर टेंडर निष्पादन तक का काफी काम होता है. ऐसा इंजीनियरों का मानना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें