कुछ योजनाओं की कार्य समाप्ति अवधि मात्र 25 दिनों की रखी गयी थी, उस पर भी सवाल खड़ा हो रहा है. इतने कम दिनों में मरम्मत का कार्य संभव नहीं है. ऐसे में प्राक्कलन की जांच कराने की मांग की गयी है. यह कहा जा रहा है कि इन योजनाअों के इस्टीमेट में बड़ी गड़बड़ी है. योजनाअों का इस्टीमेट बड़ा कर काम कराया गया है.
Advertisement
बिना टेंडर 11 योजनाओं का काम दे दिया ठेकेदारों को
रांची : रांची भवन प्रमंडल एक में बिना टेंडर के ही 11 योजनाअों का काम ठेकेदारों को दे दिया गया. इनमें से अधिकतर काम हो भी गये. सारे काम रिपेयर से संबंधित हैं. ये काम रांची विश्वविद्यालय में कराये गये हैं. करीब तीन करोड़ रुपये का काम ठेकेदारों को दिया गया है.विभाग की अोर से […]
रांची : रांची भवन प्रमंडल एक में बिना टेंडर के ही 11 योजनाअों का काम ठेकेदारों को दे दिया गया. इनमें से अधिकतर काम हो भी गये. सारे काम रिपेयर से संबंधित हैं. ये काम रांची विश्वविद्यालय में कराये गये हैं. करीब तीन करोड़ रुपये का काम ठेकेदारों को दिया गया है.विभाग की अोर से अखबारों में टेंडर प्रकाशित कराना था, लेकिन यह काम नहीं किया गया. अंदर ही अंदर सारा काम दे दिया गया. इसकी शिकायत संबंधित वरीय अधिकारियों से भी की गयी है. उपायुक्त को भी इस संबंध में पत्र दिया गया है, ताकि मामले की जांच हो सके.
कुछ योजनाओं की कार्य समाप्ति अवधि मात्र 25 दिनों की रखी गयी थी, उस पर भी सवाल खड़ा हो रहा है. इतने कम दिनों में मरम्मत का कार्य संभव नहीं है. ऐसे में प्राक्कलन की जांच कराने की मांग की गयी है. यह कहा जा रहा है कि इन योजनाअों के इस्टीमेट में बड़ी गड़बड़ी है. योजनाअों का इस्टीमेट बड़ा कर काम कराया गया है.
टेंडर के माध्यम से दिया है काम : इइ : भवन प्रमंडल एक के कार्यपालक अभियंता अजय गुप्ता ने कहा कि सारा काम टेंडर के माध्यम से दिया गया है. उन्होंने कहा कि अखबारों में भी टेंडर प्रकाशित कराया गया था. इसमें सक्षम स्तर से अनुमति भी ली गयी थी.
इन योजनाओं का नहीं निकाला टेंडर
रांची विवि वीसी कार्यालय का जीर्णोद्धार कार्य
मोरहाबादी आर्यभट्ट हॉल के परिसर में काम
मोरहाबादी रांची विवि परीक्षा डाटा प्रोसेसिंग सेल का जीर्णोद्धार
रांची विवि के परमिशन सेक्शन भवन का जीर्णोद्धार
रांची विवि में शौचालय ब्लॉक का निर्माण व परीक्षा विभाग का काम
मोरहाबादी में रांची विवि के बेसिक भवन की विशेष मरम्मत
रांची विवि में एप्लाइड साइंस भवन की विशेष मरम्मत
मोरहाबादी स्थित रांची विवि गेस्ट हाउस भवन की विशेष मरम्मत
मोरहाबादी रांची विवि के बहुपयोगी हॉल का जीर्णोद्धार
रांची विवि शहीद चौक में एसडब्ल्यूडी का जीर्णोद्धार
रांची विवि शहीद चौक में प्रशासनिक भवन का जीर्णोद्धार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement