Advertisement
कल्याण विद्यालयों के मैट्रिक का रिजल्ट 78%
जनजातीय बच्चों ने भी दिखायी प्रतिभा अभी संशोधित रिजल्ट अाना बाकी रांची : कल्याण विभाग के कुल 56 आवासीय उच्च विद्यालयों में पढ़नेवाले 78 फीसदी बच्चे झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षा में सफल हुए हैं. रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत के बाद जैक ने रिजल्ट में संशोधन किया है. पर कल्याण विद्यालयों […]
जनजातीय बच्चों ने भी दिखायी प्रतिभा
अभी संशोधित रिजल्ट अाना बाकी
रांची : कल्याण विभाग के कुल 56 आवासीय उच्च विद्यालयों में पढ़नेवाले 78 फीसदी बच्चे झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षा में सफल हुए हैं. रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत के बाद जैक ने रिजल्ट में संशोधन किया है. पर कल्याण विद्यालयों का संशोधित रिजल्ट गरमी की छुट्टी के कारण जिलों से अभी अाया नहीं है. इसके मिल जाने के बाद विद्यालयों का रिजल्ट अौर बेहतर हो सकता है. दरअसल कल्याण विभाग के स्कूलों का रिजल्ट स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के अौसत रिजल्ट 57.9 फीसदी से बेहतर है. कल्याण विभाग के सभी विद्यालय आवासीय हैं, इसलिए इनकी तुलना स्कूली शिक्षा विभाग के आवासीय विद्यालयों (कस्तूरबा विद्यालय) से होती है. अभी कस्तूरबा विद्यालय का रिजल्ट भी कंपाइल नहीं हुआ है. इसलिए इन दोनों विद्यालयों की तुलना बाद में हो सकेगी.
कल्याण विभाग के एकलव्य व अाश्रम विद्यालय सहित सभी अावासीय विद्यालयों के कुल 1674 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. इनमें से 1309 उत्तीर्ण हुए. प्रथम श्रेणी में पास करनेवाले बच्चों की संख्या 720 है. वहीं 75 फीसदी या इससे अधिक प्राप्तांक वाले कुल 196 बच्चे हैं.
अाश्रम विद्यालय, कुचई के छात्र दशमत मार्डी को सर्वाधिक अंक (92 फीसदी) मिले हैं. अब तक की रिपोर्ट के अनुसार कुल छह बच्चों का प्राप्तांक 90 फीसदी या अधिक है. वहीं 80 फीसदी से अधिक नंबर लाने वाले कुल 50 बच्चे हैं. अभी पांच स्कूलों (खूंटी के एक तथा गुमला व पलामू के दो-दो) का रिजल्ट विवरण उपलब्ध नहीं है. इसके आ जाने के बाद यह संख्या अौर बढ़ सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement