Khushi Mukherjee-Suryakumar Yadav Controversy: खुशी मुखर्जी–सूर्यकुमार यादव विवाद क्या है? बयान के बाद फंसीं एक्ट्रेस

Khushi Mukherjee-Suryakumar Yadav Controversy
Khushi Mukherjee-Suryakumar Yadav Controversy: खुशी मुखर्जी अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गई हैं. उन्होंने दावा किया कि भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव उन्हें मैसेज किया करते थे. बयान वायरल होने के बाद सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फैजान अंसारी ने 100 करोड़ रुपये का मानहानि केस दर्ज कराने की मांग की.
Khushi Mukherjee-Suryakumar Yadav Controversy: सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक बार फिर बड़ा विवाद सामने आया है. अभिनेत्री और सोशल मीडिया पर्सनालिटी खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) अपने एक बयान को लेकर मुश्किलों में घिर गई हैं. मामला भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से जुड़ा हुआ है, जिसके बाद उन पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि केस दर्ज करने की मांग उठी है.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
दरअसल, हाल ही में खुशी मुखर्जी एक पब्लिक इवेंट में शामिल हुई थीं. इस दौरान पैपराजी ने उनसे क्रिकेटर्स को डेट करने को लेकर सवाल किया. जवाब देते हुए खुशी ने कहा कि उन्हें किसी क्रिकेटर को डेट करने में दिलचस्पी नहीं है, लेकिन कई क्रिकेटर्स उनमें रुचि रखते हैं. इसी दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का नाम लेते हुए दावा किया कि वह उन्हें पहले काफी मैसेज किया करते थे.
खुशी ने यह भी कहा कि अब दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं होती और वह नहीं चाहतीं कि उनका नाम सूर्यकुमार यादव से जोड़ा जाए. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और विवाद की वजह बन गया.
शिकायत हुई दर्ज
खुशी मुखर्जी के बयान के बाद मुंबई के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फैजान अंसारी ने उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. फैजान अंसारी मुंबई से गाजीपुर पहुंचे और शिकायत दर्ज कराते हुए खुशी पर झूठा और नुकसान पहुंचाने वाला बयान देने का आरोप लगाया.
100 Crore Defamation Case Filed Against Khushi Mukherjee by Faizan Ansari #SuryakumarYadav #khushimukherjee #FaizanAnsari @ABPNews @TV9Bharatvarsh @Bharat24Liv @khaleejtimes @gulf_news @IndiaToday @toisports @drIRAJRAJA pic.twitter.com/VChYAlEVFu
— Faizan Ansari (@FaizanBombay) January 13, 2026
उन्होंने कहा कि खुशी का बयान एक सोची-समझी रणनीति है, जिससे देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी की छवि को नुकसान पहुंचा है. अंसारी ने इस पूरे मामले को पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए खुशी मुखर्जी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और कम से कम सात साल की सजा की मांग की है.
100 करोड़ रुपये के मानहानि केस की मांग
फैजान अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह तब तक गाजीपुर में रहेंगे, जब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होती. उन्होंने दावा किया कि उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं और वह इस मुद्दे को हर मंच तक ले जाएंगे. अंसारी ने इस मामले में 100 करोड़ रुपये के मानहानि केस की मांग भी की है.
फिलहाल इस विवाद पर खुशी मुखर्जी या सूर्यकुमार यादव की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: Javed Akhtar Birthday Special: 81 साल के हुए जावेद अख्तर, जानिए उनकी लिखी वो यादगार फिल्में जो आज भी दिलों में हैं
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










