इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. एसडीओ ने कहा है कि वाट्सएप ग्रुप के किसी सदस्य द्वारा गलत बयानी, बिना पुष्टि के समाचार जो अफवाह बन जाये जैसे पोस्ट न डालें. पोस्ट किये जाने पर ग्रुप एडमिन तत्काल उसका खंडन कर ग्रुप से उस सदस्य को निकाल दें.
अन्यथा पोस्ट करनेवाले व्यक्ति के साथ-साथ ग्रुप एडमिन भी दोषी माने जायेंगे. एसडीओ ने कहा है कि प्राय: देखा जा रहा है सोशल मीडिया पर समाचार के नाम पर बने ग्रुप व अन्य नाम से बने ग्रुप पर कभी-कभी ऐसे समाचार या तथ्य पाेस्ट किए जा रहे हैं, जिसकी सत्यता प्रमाणित नहीं है. कई तथ्य बिना पुष्टि के सीधे तौर पर कट-पेस्ट और फॉरवर्ड किये जा रहे हैं. इससे सांंप्रदायिक सदभाव के बिगड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.