रांची. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने, पश्चिमी विक्षोभ तथा साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण झारखंड के मौसम पर खासा असर पड़ा है. मंगलवार को राज्य के कई इलाकों में बारिश व ओलावृष्टि हुई. कई इलाकों में आंधी भी चली है. इससे कई जिलों के अधिकतम तापमान में कमी आ गयी है. राजधानी रांची में भी शाम में तेज हवा के साथ बारिश हुई. लगभग 10 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. समाचार लिखे जाने तक रांची सहित खूंटी के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी.
हल्की बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने 16 से 19 अप्रैल तक राज्य में गर्जन, वज्रपात व तेज हवा के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान किया है. इसे देखते हुए पूरे राज्य में 19 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. पिछले 24 घंटे में पुटकी (धनबाद) में 93 मिमी, बोकारो में 50 मिमी, मैथन में 42 मिमी, गोविंदपुर में 42.6 मिमी व कांके में 15 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन व निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से झारखंड के साथ-साथ बिहार, मध्य प्रदेश व ओडिशा में भी बारिश हो रही है. बुधवार को मौसम में थोड़ा सुधार होने की गुंजाइश है. हालांकि, कई इलाकों में वज्रपात हो सकते हैं. इसलिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
मॉनसून में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान
श्री आनंद ने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र नयी दिल्ली द्वारा जारी सूचना के मुताबिक इस बार झारखंड में मानसून में (जून से सितंबर तक) सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. वहीं, देश में सामान्य या सामान्य से अधिक लगभग 105 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है. जबकि, झारखंड में 96 से 104 प्रतिशत तक बारिश होने का अनुमान है. श्री आनंद ने कहा कि इस बार अलनीनो की स्थिति की संभावना बिल्कुल कम है.
रांची का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान मेदिनीनगर का 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है