रातू.
थाना क्षेत्र के सिमलिया निवासी वायु सेना से रिटायर्ड गुलजार अंसारी से 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली है. हाल ही में गुलजार वायु सेना से रिटायर्ड होकर घर आये हैं. मामले में उन्होंने रातू थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 30 अगस्त की शाम सात बजे एक अज्ञात व्यक्ति गुलजार के सिमलिया स्थित आवास के मेन गेट में एक धमकी लिखा पर्चा चिपका कर चला गया. पर्चा में अज्ञात अपराधी ने 10 लाख रुपया की रंगदारी की मांग की. उन्होंने उस समय पर्चा को नजरअंदाज कर दिया और थाना को भी सूचना नहीं दी. लेकिन पुनः अपराधियों ने फिर से 16 सितंबर की रात 12 बजे पिठौरिया थाना क्षेत्र के हेट कोनकी निवासी गुलजार के बहनोई अकबर अंसारी के घर में भी ऐसी ही रंगदारी पत्र को चिपका कर गुलजार से फिर से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी व रुपये नही देने पर जान से मारने की धमकी दी. बहनोई अकबर ने इसकी सूचना गुलाजर को दी. इसके बाद गुलजार ने 17 सितंबर को थाना में रंगदारी का पत्र दिखाते हुये अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

