रामगढ़. सांसद, विधायक व सीएसआर मद से संचालित योजनाओं को लेकर मंगलवार को डीडीसी आशीष अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. डीडीसी ने अलग-अलग वित्तीय वर्ष में सांसद, विधायक व सीएसआर मद के तहत ली गयी योजनाओं व उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने व किसी भी परिस्थिति में योजनाओं का दोहरीकरण नहीं होने देने का निर्देश दिया. सीएसआर मद से संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान डीडीसी ने जिला अंतर्गत सीएसआर एजेंसियों द्वारा चल रही परियोजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश दिया. उन्होंने सभी कार्यकारी एजेंसियों को डीसी विपत्र जल्द से जल्द समर्पित करने को कहा. सांसद व विधायक मद से संचालित योजनाओं की प्रखंडवार जानकारी बीडीओ से ली गयी. योजनाओं को जल्द पूरा करने को कहा गया. सुशासन सप्ताह को लेकर कार्यशाला का आयोजन : जिले में सुशासन सप्ताह के अवसर पर प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. डीडीसी आशीष अग्रवाल ने जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक उपस्थित थे. जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत ने सुशासन सप्ताह के उद्देश्यों व अब तक की गयी पहल की जानकारी दी. डीडीसी ने कहा कि प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना व आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना उद्देश्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

