फोटो फाइल : 16 चितरपुर ए – सड़क जाम करते ग्रामीण फोटो फाइल : 16 चितरपुर बी – ग्रामीणों को समझते थाना प्रभारी :- पानी का छिड़काव व गड्ढे भरने के आश्वासन के बाद हटा जाम :- जब जनप्रतिनिधि व प्रशासन ने नहीं सुनी फरियाद तो सड़क पर उतरे ग्रामीण :- मीडिया कर्मी को पुलिस ने दी धमकी गोला . गोला-मुरी रोड के डभातू के पास सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने रोड को जाम कर दिया. इस दौरान दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. तत्पश्चात प्रशासन को सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन देकर सड़क जाम को हटाया. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के समक्ष अपनी मांगों के रखते हुए कहा कि जब से भारतमाला परियोजना तहत सड़क निर्माण का कार्य चालू किया गया है, तब से डीवीसी चौक गोला से मनसा मंदिर डभातू तक सड़क पूर्ण रूप से जर्जर हो गयी है. यहां बारिश होने पर कीचड़ एवं धूप आने पर धूल कण के बीच लोगों को जीवन गुजारना पड़ रहा है. साथ ही सड़क में आये दिन दर्जनों लोग गिरकर घायल हो रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि विधायक सहित विभागीय पदाधिकारियों को सड़क मरम्मत की मांग को लेकर कई बार आवेदन दिया जा चुका है. इसके बाद भी इस पर कोई पहल नहीं की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 10 दिनों से भारतमाला परियोजना के द्वारा रोड में पानी का छिड़काव भी पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. इस वजह से लोग धूलकण से काफी परेशान है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क मरम्मत होने से हम लोगों को राहत मिलेगी. इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि सड़क का टेंडर पूर्व में हो चुका है. जिस कारण इसकी मरम्मत का काम संभव नहीं है. उन्होंने लोगों को पानी का छिड़काव एवं गड्ढे को जेएसबी (पत्थर का चूर) डालकर समतल करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जब भी कहीं गड्ढा होगा या धूल उड़ेगी, मुझे जानकारी दें. मैं उसका समाधान कराने का प्रयास करुंगा. ग्रामीणों ने कहा कि इससे तत्काल राहत मिलेगी, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है. इस पर उन्होंने रोड की मरम्मत करने में असर्मथता जतायी. साथ ही रोड जाम नहीं हटाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. इस बीच अचानक बारिश शुरू हो गयी और ग्रामीणों ने जाम को समाप्त कर दिया. इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हुआ. ग्रामीणों के अनुसार सुबह 10 बजे से दोपहर 11.30 बजे सडक जाम रहा. गौरतलब हो कि यह मार्ग मुरी एवं टाटा आदि को सीधे जोड़ता है. इस वजह से रोड से होकर प्रतिदिन सैकड़ों भारी वाहन के अलावा छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं. लेकिन भारतमाला परियोजना का सड़क निर्माण का कार्य चालू होने के बाद से ओवरलोडेड वाहनों का आवागमन होने से डीवीसी चौक गोला से डभातू तक सड़क पूरी तरीके से जर्जर हो चुकी है. जनप्रतिनिधि व प्रशासन ने नहीं सुनी फरियाद तो सड़क पर उतरे ग्रामीण ग्रामीणों द्वारा रोड की मरम्मत करने की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित संबंधी विभाग के पदाधिकारियों से की जा चुकी है. इसके बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं होने पर ग्रामीण खुद सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हुए. ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों का मकान सड़क किनारे है. धूलकण. से हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हम लोग अपने परेशानी से सभी को अवगत करा चुके हैं. लेकिन हमारी फरियाद पर कोई अमल नहीं हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

