13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

::: चितरपुर कॉलेज में मना उर्दू दिवस, भाषा की संवेदना और समृद्धि पर विमर्श

::: चितरपुर कॉलेज में मना उर्दू दिवस, भाषा की संवेदना और समृद्धि पर विमर्श

चितरपुर. चितरपुर कॉलेज में गुरुवार को उर्दू दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेएन कॉलेज धुर्वा, रांची उर्दू विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ गालिब नश्तर, विशिष्ट अतिथि कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार उपाध्याय, अंजुमन फरोग -ए-उर्दू के अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल और दानिश रियाज उपस्थित थे. स्वागत भाषण कॉलेज की प्राचार्या डॉ संज्ञा ने दिया. पूर्व प्राचार्य श्री उपाध्याय ने कहा कि उर्दू भाषा की तरक्की तभी संभव है, जब विद्यार्थी गहराई से अध्ययन करे. गैर उर्दू भाषी विद्यार्थियों को इस भाषा के प्रति रुचि बढ़ानी होगी, तभी उर्दू अपनी परंपरागत गरिमा के साथ आगे बढ़ पायेगी. मुख्य अतिथि डॉ नश्तर ने कहा कि उर्दू और हिंदी एक-दूसरे से अलग नहीं हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति की साझी धरोहर है. उन्होंने आधुनिक समय में उर्दू के सीमित होते दायरे पर चिंता व्यक्त की और इसके प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया. संचालन प्रो उत्तम कुमार एवं प्रो शबाना अंजुम ने किया. मौके पर प्रो ज्योति कुमारी, प्रो जूही उपाध्याय, प्रो मनोज कुमार झा, प्रो निकहत परवीन, प्रो अंजू कुमारी, प्रो रेवालाल पटेल, प्रो दीपक कुमार, प्रो मीना मुंडा, प्रो नगमा नौशाबा, प्रो उत्तम कुमार सिंह, कुसुम कुमारी, आसिया आफरीन, सोनू कुमार, राजेश तिवारी, पिंटू, अमीर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel