ग्रामीण व प्रबंधन में हुई वार्ता में ठोस पहल नहीं हो पायी. केदला. बसंतपुर गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार देर शाम केबीपी परियोजना का कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य रोक दिया. परियोजना में आज कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य चालू हुआ था. ग्रामीणों ने कहा कि केबीपी परियोजना के प्रबंधन ने ट्रांसपोर्टिंग कर केदला वाशरी में गिराने लगा. ग्रामीणों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य प्रबंधन से नहीं करा कर डंपर से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग कराने को कहा. ग्रामीणों की जमीन गयी है, तो रोजगार भी स्थानीय ग्रामीणों को मिलना चाहिए. प्रबंधन ग्रामीण के डंपर से कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम करें. इससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा. इधर, खबर लिखे जाने तक ग्रामीण व प्रबंधन में वार्ता चल रही थी, लेकिन कोई ठोस पहल नहीं हो पायी. ग्रामीण का आंदोलन जारी था. आंदोलन में बसंत नारायण महतो, फरहरी महतो, जीवलाल महतो, नरेश कुमार, खुशीलाल महतो, कालेश्वर महतो, भीम महतो, प्रयाग महतो, रूपलाल महतो, बोधनाथ महतो, सन्नी महतो शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

