रामगढ़. दीपावली व धनतेरस को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है. अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी के जारी निर्देश पर नया आदेश 18 से 20 अक्तूबर तक प्रातः छह बजे से रात 12 बजे तक रामगढ़ में लागू रहेगा. इस आदेश के तहत शहर में मालवाहक गाड़ी, ट्रक व बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. शनिचरा हाट से थाना चौक तक व थाना चौक से शनिचरा हाट तक किसी भी मालवाहक गाड़ी, ट्रक, भारी वाहन या सवारी गाड़ी का प्रवेश वर्जित रहेगा. पटेल चौक से रांची रोड तक व रांची रोड से पटेल चौक तक भी किसी प्रकार के मालवाहक वाहन या बस को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. बरकाकाना से सुभाष चौक तक व सुभाष चौक से बरकाकाना तक मालवाहक गाड़ियों, ट्रकों व बसों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

