भुरकुंडा. जेएम कॉलेज भुरकुंडा में स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गयी. प्राचार्या डॉ शीला सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देश भर में चल रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं. देशभर में निकाली जा रही इस यात्रा का संदेश राष्ट्रीय एकता, समरसता, सद्भावना के तौर पर हर घर, हर शहर व गांव में जायेगा. तिरंगा यात्रा में प्रो नीला सिंह, डॉ नरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ शमा बेगम, डॉ लीला सिंह, डॉ राम प्रमोद सिंह, प्रो अभिमन्यु सिंह, प्रो विजय कुमार मिश्रा, प्रो अंजनी कुमार सिंह, प्रो अनुज कुमार सिंह, डॉ संतोष दांगी, प्रो सुब्रतो घोष, प्रधान लिपिक राजेंद्र प्रसाद, हृदय नारायण सिंह, किशोर कुमार, दीपक कुमार झा, अशोक कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद, कुंवर रंजीत सिंह, सीमा सिंह, रामजीवन सिंह, अर्जुन राम, बाबूलाल नायक, शिव शंकर मिश्रा, गणेश प्रसाद, अनिता देवी, सीता देवी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

