12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..यज्ञ करनेवालों को परमगति की होती है प्राप्ति

बोंगाबार मंडाटांड में श्री श्री 1008 हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया.

बोंगाबार में गाजे – बाजे के साथ निकली कलश यात्रा फोटो फाइल संख्या 19 कुजू: कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु, 19 कुजू ए: पूजा-अर्चना करते नगर परिषद उपाध्यक्ष व अन्य कुजू. बोंगाबार मंडाटांड में श्री श्री 1008 हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया. कलश यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, विशिष्ट अतिथि आजसू के केंद्रीय महासचिव अतिथि तिवारी महतो, वार्ड पार्षद हेमनी देवी शामिल हुए. इस बीच पंडितों ने उन्हें विधिवत पूजा – अर्चना करायी. साथ ही समिति के सदस्यों ने अगस्त देकर सम्मानित किया. तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने जीर्णोद्धार किये गये शिव मंदिर का फीता काटकर उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि यज्ञ एक विशिष्ट वैज्ञानिक और आध्यात्मिक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा मनुष्य अपने जीवन को सफल बना सकता है. यज्ञ के जरिये आध्यात्मिक संपदा की भी प्राप्ति होती है. श्रीमद्भागवत् गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने यज्ञ करने वालों को परमगति की प्राप्ति की बात की है. बाद में यज्ञशाला मंडप परिसर से गाजे – बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें 1551 कलशधारियों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. जिसका अगुवाई श्वेत घोड़ा कर रहा था जो कलश यात्रा का शोभा बढ़ा रहा था. कलश यात्रा गांव का नगर भ्रमण कर प्राचीन शिव मंदिर टूटी झरना पहुंची, जहां से इस क्षेत्र के सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होते हैं. यहां यज्ञाचार्य मनोज पांडेय, आचार्य धीरज कुमार पांडेय, अजीत तिवारी, मनीष पांडेय, रजनीश पांडेय, अतुल कुमार पांडेय अमित पाण्डेय, मौसम पांडेय अभिषेक पांडेय, मोदी, आशीष पांडेय ने यजमान बने चौधरी महतो, सुखदेव महतो, नारायण महतो, लक्ष्मण महतो, मक्खन महतो, प्रकाश महतो, रामजतन महतो, तरुण गिरी, अर्जुन प्रजापति, खुशलाल महतो, महेश कुशवाहा, धर्मनाथ महतो, इंदू करमाली, राजेंद्र महतो, लछु महतो, सुरेश महतो सह पत्नीक के हांथों विधिवत पूजा – अर्चना कराया. पुजन उपरान्त सभी कलशधारी अपने कलशों में पवित्र जल को भरा. जिसके बाद कलश यात्रा पुनः मंडप परिसर पहुंचकर स्थापित किया गया. साथ ही संध्या बेला में समिति के अध्यक्ष राजू साव द्वारा उद्घाटन किए जाने के साथ भजन – कीर्तन का आयोजन किया गया. कलश यात्रा में भाजपा नेता जगेश्वर प्रजापति, जयकिशोर महतो, राजू साव, विश्वामित्र महतो, तेज नारायण महतो, प्रेमलाल महतो, दिनेश्वर कुशवाहा, दीपक कुशवाहा, खेमन महतो, सुरेंद्र महतो, रामबचन महतो, हरिनाथ महतो, केदारनाथ मिश्रा, भुवनेश्वर महतो, लक्ष्मी नारायण पंडा, उत्तम पंडा, प्यारी लाल कुशवाहा, सूरज कुशवाहा, धनेश्वर महतो, दीनू महतो, विनोद प्रजापति, रामप्रवेश साव, नरेश ठाकुर, कौलेश्वर प्रजापति, बाबूलाल मुंडा, अशोक करमाली, संतोष करमाली समेत बड़ी संख्या में यज्ञ समिति के लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें