23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरों ने तीन दुकानों को बनाया निशाना

अज्ञात चोरों ने रविवार की रात अरगड्डा जीएम ऑफिस के नजदीक मार्केंट के तीन दुकानों का एस्बेस्टस शीट तोड़ कर हजारों रुपये नकद सहित कई सामान की चोरी कर ली.

गिद्दी. अज्ञात चोरों ने रविवार की रात अरगड्डा जीएम ऑफिस के नजदीक मार्केंट के तीन दुकानों का एस्बेस्टस शीट तोड़ कर हजारों रुपये नकद सहित कई सामान की चोरी कर ली. दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. जानकारी के अनुसार चोरों ने श्री खाटू श्याम गारमेंटस, ग्राहक सेवा केंद्र और आरके मेडिकल की दुकान को निशाना बनाया है. दुकानदार सोमवार सुबह अपने-अपने दुकान पर पहुंचे, तब उन्हें घटना की जानकारी हुई. चोरों ने एक ही तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया है. श्री खाटू श्याम गारमेंटस के दुकानदार सूरज राम ने बताया कि चोर दुकान से नकद 1500 व कपड़े के कई सामान, आरके मेडिकल दुकान के संचालक मनोज ने बताया कि 1200 नकद व कुछ सामान तथा ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक राजू करमाली ने बताया कि केंद्र से 15 हजार रुपये नकद व लगभग 40 हजार रूपये के सीपीयू, मॉनिटर, केबल, चार्जिंग मशीन, प्रिंटर मशीन की चोरी कर ली है. चोरी की इस घटना से दुकानदार व लोग सकते में है. दुकानदारों ने पुलिस से चोरी की इस घटना में संलिप्त चोरों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel