13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइक को लेकर हुई धक्का-मुक्की

श्रीश्री महावीर मंडल अखाड़ा समिति नयानगर बरकाकाना द्वारा आयोजित 43वें अखाड़े में माइक को लेकर विधायक अंबा प्रसाद के समर्थकों व आयोजन समिति के लोगों के बीच विवाद हो गया.

फोटो फाइल 18आर : थाना में प्राथमिकी दर्ज कराती विधायक अंबा प्रसाद, 18आर-ए : आपस में उलझते विधायक समर्थक व पूजा समिति के लोग. बरकाकाना. श्रीश्री महावीर मंडल अखाड़ा समिति नयानगर बरकाकाना द्वारा आयोजित 43वें अखाड़े में माइक को लेकर विधायक अंबा प्रसाद के समर्थकों व आयोजन समिति के लोगों के बीच विवाद हो गया. विवाद के दौरान दोनों ओर से धक्का-मुक्की हुई. जिसमें विधायक के समर्थक जय सिंह घायल हो गये. पूरे मामले को विधायक बरकाकाना ओपी में पहुंची, जहां उनके समर्थक भुरकुंडा एके कोलियरी निवासी जय सिंह द्वारा लिखित शिकायत की गयी. वहीं दूसरी ओर हरिरत्नम साहू तथा अखड़ा समिति द्वारा भी विधायक व उनके समर्थकों के खिलाफ लिखित शिकायत की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार श्रीश्री हनुमान मंदिर नयागनर बरकाकाना, श्रीश्री हनुमान मंदिर बागीचा, श्रीश्री शिव मंदिर दुर्गी, श्रीश्री विश्वकर्मा बाबा क्लब दुर्गी तथा जेडीएम क्लब घुटूवा अखाड़ा समिति के लोग महावीरी पताका, झांकी तथा जुलुस के साथ अखाड़े में पहुंची थी. मंच पर वार्ड पार्षद गीता देवी, डॉ मनोज अगरिया, मनोज कुमार सैनी, रंजीत राम, निर्णायक मंडली के सतपाल बोहरा, प्रदीप चक्रवर्ती तथा संजय लाला आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उसी दौरान विधायक अंबा प्रसाद अपने दो समर्थक संजय शर्मा, जय सिंह तथा अपने अंगरक्षकों के साथ मंच पर पहुंची. जहां उनका स्वागत करते हुए मंचासीन कराया गया. जिसके बाद समर्थकों द्वारा विधायक को माइक देने की बात कही गयी. वही कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं द्वारा विधायक के एक समर्थक का विरोध किया गया. मामले की गंभीरता को देख विधायक से कुछ समय रूकने का आग्रह किया गया. लेकिन कार्यक्रम के बीच में ही संचालक के हाथ से विधायक के समर्थक जय सिंह द्वारा माइक छीना गया जिससे विवाद बढ़ गया. ओपी प्रभारी अख्तर व उपस्थित लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. जिसके बाद विधायक कार्यक्रम मंच से उतर कर लोगों का अभिवादन करते हुए अपने समर्थकों के साथ बरकाकाना ओपी पहुंची. जहां एसडीपीओ पतरातू वीरेंद्र राम, पुलिस निरीक्षक पतरातू से मामले की शिकायत की. ओपी परिसर के बाहर जमे विधायक समर्थकों द्वारा नारेबाजी की गयी. क्या कहती है विधायक पूरे मामले को लेकर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि रामनवमी को लेकर वे क्षेत्र भ्रमण में थी. इसी कड़ी में वे नयानगर बरकाकाना के मुख्य अखाड़े पर पहुंची थी. जहां से लोगों को शुभकामना संदेश देना चाह रही थी. आयोजन समिति के अधिकतर कार्यकर्ता आजसू पार्टी के थे. माइक मांगने पर थोड़ा समय की मांग कर बहाना कर रहे थे. उसी बीच मेरे किसी कार्यकर्ता द्वारा मुझे माइक दिया तो कुछ लोगों द्वारा विवाद शुरू कर दिया गया तथा मेरे साथ आये लोगों के साथ मारपीट की गयी. जिसमें जय सिंह तथा एक अंगरक्षक घायल हुआ है. आजसू नेता की मंशा मेरा संबोधन नही कराने की थी. बिना आमंत्रण तथा किसी सूचना के बिना पहुंची थी विधायक : समिति पूरे मामले को लेकर समिति के हरिरत्नम व कुश श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 42-43 वर्षों से श्रीश्री दुर्गा मंडप स्टेज पर शांतिपूर्ण तरीके से अखाड़ा लगाया जाता है. इतने वर्षों के इंतिहास में एक छोटा सा विवाद भी नहीं रहा है. अखाड़ा पूर्ण रूप से धार्मिक मंच है. शुरुआती परंपरा के अनुसार स्थानीय प्रशासन, सीसीएल प्रबंधक व स्थानीय लोगों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाता है. बुधवार को आयोजित अखाड़े में बिना आमंत्रण तथा बगैर सूचना के अपने समर्थक व अगंरक्षकों के साथ विधायक अंबा प्रसाद मंच पर पहुंची. जहां उन्हें पूरा सम्मान के साथ बैठाया गया. विधायक के समर्थकों द्वारा अपनी दबंगइ दिखाते हुये बार-बार माइक लेने का प्रयास किया जा रहा था. समिति द्वारा विधायक से कुछ देर रूक कर रपुरस्कार वितरण के साथ लोगों को संबोधित करने का आग्रह किया गया. लेकिन विधायक के समर्थक जय सिंह द्वारा दबंगई दिखाते हुय संचालक के हाथ से जबरन माइक को छिन लिया तथा संचालक के साथ धक्का-मुक्का की गयी. विधायक समर्थक की दबंगइ को देख महौल बिगड़ने लगा. जिसे उपस्थित लोगों के प्रयास से शांत कराया गया. सदस्यों ने कहा कि विधायक चाहती तो कार्यक्रम हर वर्ष की तरह शांतिपूर्ण ही संपन्न होता है. लेकिन विधायक व उनके समर्थकों द्वारा महौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया. विधायक के जाने के बाद पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें