रामगढ़. थाना क्षेत्र के रामानगर और मरार गांव के सैकड़ों लोगों ने गुरुवार की शाम थाना में एक महिला के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से महिला पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन में लिखा गया है कि सुभद्रा अग्रवाल और उनके पुत्र की हरकतों से पूरा इलाका परेशान है. आवेदन में आरोप लगाया गया है कि महिला ने पूर्व में अपने पति और गांववालों के साथ विवाद किया था. ग्रामीणों का कहना है कि महिला पर पहले भी कई आपराधिक आरोप लग चुके हैं. ग्रामीणों ने ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, रामगढ़ के एसपी, एसडीओ और एसडीपीओ को भी दी है. इधर, इस संबंध में महिला सुभद्रा अग्रवाल का कहना है कि उन पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

