21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोलर ड्रायर मॉडल व ग्रामीण महिलाओं के स्वावलंबन की हुई सराहना

सोलर ड्रायर मॉडल व ग्रामीण महिलाओं के स्वावलंबन की हुई सराहना

अफ्रीकी देश मोजांबिक के नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की 15 सदस्यीय टीम सिद्धिटेक पहुंची पतरातू. अफ्रीकी देश मोजांबिक के नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की 15 सदस्यीय टीम बुधवार को पतरातू स्थित सिद्धिटेक कंपनी पहुंची. टीम भारत में पांच दिवसीय अध्ययन दौरे पर है. इसी क्रम में तीसरे दिन सिद्धिटेक पहुंच कर संस्था द्वारा विकसित सोलर ड्रायर तकनीक व ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन से जुड़े मॉडल का अध्ययन किया. टीम ने सोलर एनर्जी आधारित तकनीकों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में आय सृजन व उद्यमिता को बढ़ावा देने से जुड़े अनुभवों को समझा. इस दौरान विदेश मंत्रालय मोजांबिक के प्रतिनिधि ओवन, डेमियो, दसियो, स्टेलियो, मुजाकरमा व क्लाउडियो सहित दल के अन्य सदस्यों ने स्थानीय एंटरप्रेन्योर से विचार साझा करते हुए जाना कि सौर ऊर्जा का उपयोग ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में किस प्रकार सहायक हो सकता है. भारत की ओर से क्लीन एनर्जी नेटवर्क के प्रतिनिधि नितिन अखाड़े व भारत के ऊर्जा नीति विभाग के सदस्य सरत राव ने तकनीकी सहयोग, प्रशिक्षण व अक्षय ऊर्जा आधारित मॉडल के प्रसार के विषय पर चर्चा की. सिद्धिटेक पहुंचने पर संस्था के निदेशक विपुल विद्याकार, आदित्य कुमार समेत अन्य प्रतिनिधियों ने दल का स्वागत किया. प्रतिनिधिमंडल ने सिद्धिटेक द्वारा अक्षय ऊर्जा व ग्रामीण विकास के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारों की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel