हत्या के बाद सुरक्षा गार्ड ने थाने में किया आत्मसमर्पण. रामगढ़. हरिओम टावर के सुपरवाइजर सुनील सिंह की हत्या गुरुवार की रात वहां तैनात सुरक्षा गार्ड शंकर महतो ने कर दी. हत्या के बाद सुरक्षा गार्ड ने थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने बताया कि आपसी विवाद के बाद यह घटना हुई है. जुर्म कबूल करने वाले सुरक्षा गार्ड पर कार्रवाई की जा रही है. मृतक सुनील सिंह रामगढ़ बाजार समिति के पास का रहने वाला है. अंत्यपरीक्षण करा कर शव को पैतृक आवास भेज दिया गया. क्या है मामला : रामगढ़ शहर के पंचवटी अपार्टमेंट के समीप हरिओम टॉवर आवासीय परिसर का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां सुरक्षा के लिए प्राइवेट गार्ड प्रतिनियुक्त है. 16 अक्तूबर को प्राइवेट सुरक्षा कंपनी के सुपरवाइजर सुनील सिंह परिसर में तैनात गार्ड के कार्य का निरीक्षण करने गये थे. यहां तैनात सुरक्षा गार्ड शंकर महतो से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. सुपरवाइजर ने गार्ड शंकर को काम के दौरान शराब नहीं पीने की हिदायत दी. गार्ड ने कहा कि हम काम नहीं करेंगे. मेरा पैसा दे दें. सुपरवाइजर ने उसे दस नवंबर का समय दिया. इसके बाद सुपरवाइजर वापस परिसर में ही अपने रूम में चला गया. रात 12 बजे के करीब शंकर टांगी लेकर सुपरवाइजर के पास गया और उसकी हत्या कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

