रामगढ़. जेएसएलपीएस के एल आठ व एल फाइव स्तर तक के कर्मचारियों ने मांगों को लेकर शुक्रवार से जेएसएलपीएस कार्यालय, रामगढ़ के समक्ष अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू की. कर्मचारियों ने प्रशासन के समक्ष अपनी मांगों को प्रमुखता से उठाया. कर्मचारियों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने, एमएमएमयू की नियमावली लागू करने, आंतरिक प्रोन्नति, 10 प्रतिशत वार्षिक इंक्रीमेंट सहित अन्य सुविधाओं की मांग की. कहा कि जब तक इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं होता है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. कर्मचारियों ने इन मुद्दों पर आंदोलन को जारी रखने काे कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

