बरकाकाना. पूर्व मध्य रेलवे की प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक इंदु दुबे ने ओएसबीके गुड्स प्वाइंट्स, भुरकुंडा गुड्स शेड व बरकाकाना स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोडिंग प्वाइंट्स पर उपलब्ध यातायात व परिचालन सुविधाओं, सुरक्षा उपकरणों, कार्य प्रणाली व प्रबंधन व्यवस्था की समीक्षा की. बरकाकाना स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा से संबंधित व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया. उन्होंने माल परिवहन की दक्षता बढ़ाने, परिचालन प्रक्रियाओं को और भी सुव्यवस्थित करने तथा सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने का निर्देश दिया. मौके पर वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मो इकबाल, बरकाकाना के डीटीएम राजहंस सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

