13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं ने सीखी सोहराय कला, 25 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

महिलाओं ने सीखी सोहराय कला, 25 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

मगनपुर. प्रयास फाउंडेशन के आवेदन पर मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, रांची के सौजन्य से 25 दिवसीय कौशल उन्नयन अंतर्गत सोहराय पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन गोला में किया गया. कार्यक्रम में कुल 20 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया. इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं एवं युवाओं को झारखंड की पारंपरिक सोहराय पेंटिंग कला से जोड़ते हुए उन्हें स्वरोजगार और आजीविका सृजन के अवसर उपलब्ध कराना था. प्रशिक्षण अवधि में प्रतिभागियों को सोहराय पेंटिंग की तकनीक, रंग संयोजन, पारंपरिक रूपांकन से लेकर आधुनिक डिजाइन तक की बारीकियां विस्तारपूर्वक सिखायी गयी. समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. प्रयास फाउंडेशन के निदेशक रितेश केसरी ने कहा कि सोहराय कला झारखंड की गौरवशाली सांस्कृतिक पहचान है. यह प्रशिक्षण न केवल पारंपरिक कला को संजोए रखने में सहायक होगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगा. प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों में एस कुमारी, पायल पोद्दार, आकांक्षा कुमारी, खुशी कुमारी, निशा रानी, नियति कुमारी, रिया कुमारी, मुस्कान परवीन, स्वाति पोद्दार, अनीमा देवी, रूपा देवी, मीनू कुमारी, शोभा देवी, ममता पोद्दार, प्रीति कुमारी, रंजना दत्ता, शबरी गुप्ता, संगीता देवी और रिंकी कुमारी शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel